12th Ke Baad Kya Kare Science Student

आज का आपका प्रश्न है 12th Ke Baad Kya Kare Science Student? बहुत सारे बच्चे 12th पास करने के बाद यही सोचते है की अब हम की करे आगे की पढाई कहा से करे. कुछ बच्चे नौकरी के तलास में घुमने लगते है. आज हम इन्ही सब विषयों पर चर्चा करेंगे की 12th Ke Baad Kya Kare Science Student?

जब भी हम 12 पास करते हैं तो कहीं ना कहीं हमारे मन में यह होता कि कोई भी कोर्स पढ़े लेकिन कोई ना कोई एक अच्छा कोर्स पड़े. जब यह कोर्स कंप्लीट हो तब हमें आगे चलकर कोई ना कोई एक अच्छी जॉब मिल सके. अभी यहां पर हम देखेंगे कि वह कौन-कौन से कोर्स है जो 12वीं के बाद हम कर सकते हैं अगर हम साइंस से पढ़कर पास हुए हैं तो वैसे इसमें कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो आप किसी भी सब्जेक्ट से आप 12 पास हो यह कोर्स आप कर सकते हैं

List of Courses: 12th Ke Baad Kya Kare Science Student

यहां लिस्ट दिया गया है अगर आप 12th Ke Baad Kya Kare Science Student है और आप कोर्स चुनना चाहते हैं तो इस कोर्स में से कोई भी कोर्स आप चुन सकते हैं. यहां पर अधिकतर कोर्स जो छात्र विज्ञान से पास है. उसके लिए यहां पर दिया गया अगर आप विज्ञान से पास नहीं है. किसी और सब्जेक्ट से पास है तो भी आप इसमें कुछ कोर्सेज कर सकते हैं लेकिन अगर रेलीवेंट सब्जेक्ट होगा तो एक अच्छा प्रभाव पड़ता है. आगे चलकर के नहीं तो यह होता है कि रास्ते बदल जाते हैं.

  • Bachelor’s in Science (B.Sc.)
  • Engineering (B.Tech/B.E.)
  • Medicine (MBBS)
  • Pharmacy (B.Pharm)
  • Computer Science (BCS)
  • Pure Sciences (Physics, Chemistry, Mathematics, etc.)
  • Environmental Science
  • Biotechnology
  • Nursing
  • Dental Surgery (BDS)
  • Architecture (B.Arch)
  • Law (LLB)
  • Design (Fashion, Industrial, Graphic)
  • Hotel Management
  • Business Administration (BBA)
  • Animation and Multimedia
  • Bachelor of Computer Applications (BCA)
  • Mass Communication and Journalism
  • Economics (B.A./B.Sc. in Economics)
  • Political Science (B.A. in Political Science)
  • Psychology (B.A./B.Sc. in Psychology)
  • Social Work (BSW)
  • Agriculture
  • Fine Arts (BFA)
  • Event Management
  • Travel and Tourism
  • Interior Design
  • Sports Management
  • Air Hostess/Cabin Crew Training
  • Fashion Technology

जब भी मैं देखता हूं तो अधिकतर बच्चे कहीं ना कहीं कोर्स चुनने में काफी गलतियां कर देते हैं. जैसे मैं आपको बताना चाहूं तो कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो शुरू से लेकर अंत तक गणित पढ़ते हुए आते हैं और गणित उन लोग की अच्छी होती है. लेकिन अंत तक जाते-जाते कोई और विषय ले लेते हैं जैसे मान लीजिए बायोलॉजी ले लेते हैं तो कहीं ना कहीं यह क्या हुआ जिस रास्ते पर मैं था. मेरा तो रास्ता ही बदल गया तो जो भी आप करिएगा थोड़ा सोच समझ कर करेगा.

विज्ञान के छात्र 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं:

12th Ke Baad Kya Kare Science Student
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
  • B.Sc. (Bachelor of Science)
  • B.Tech/B.E. (Bachelor of Technology/Bachelor of Engineering)
  • MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)
  • B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)
  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • B.Arch (Bachelor of Architecture)
  • BDS (Bachelor of Dental Surgery)
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • B.Sc. Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
  • B.Sc. Agriculture (Bachelor of Science in Agriculture)
  • B.Des (Bachelor of Design)
  • B.F.Sc (Bachelor of Fisheries Science)
  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
  • BPT (Bachelor of Physiotherapy)
  • B.Sc. Biotechnology (Bachelor of Science in Biotechnology)
  • B.Sc. Environmental Science (Bachelor of Science in Environmental Science)
  • B.Sc. Forensic Science (Bachelor of Science in Forensic Science)
  • B.Sc. Aviation (Bachelor of Science in Aviation)
  • B.Sc. Geology (Bachelor of Science in Geology)
  • B.Sc. Microbiology (Bachelor of Science in Microbiology)
  • B.Sc. Computer Science (Bachelor of Science in Computer Science)

यहां पर आपको सारे के सारे ग्रेजुएशन के कोर्स देखने को मिल रहे होंगे. आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इन कोर्सेस में आप कोई भी कोर्स चुन सकते हैं. जो भी कोर्स आपको पसंद आए काफी बच्चे 12 के बाद बीएससी करना पसंद करते हैं और बीएससी किसी भी सब्जेक्ट से आप कर सकते हैं. आपको हर एक बीएससी का अलग-अलग सब्जेक्ट भी देखने को मिलता है..

यदि आप जानना चाहते हैं कि 12 के बाद कौन-कौन से जब हम कर सकते हैं तो उसे पर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है, तो अगर आप जॉब के बारे में जानकारी चाहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि 12वीं बाद अगर हम जॉब करते हैं तो कितनी सैलरी हमें मिलती है तो वहां पर भी हमने सारा चीज विस्तार रूप से बताइए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वह ब्लॉग पढ़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – 12th पास होने के बाद नौकरियाँ

Conclusion

अंत में मैं यही कहना चाहूँगा की 12th Ke Baad Kya Kare Science Student को पता चल गया होगा. उमीद करता हु की 12th Ke Baad क्या करना है समझ आ गया होगा. यहाँ पे बहुत से कोर्स है जो आपको अच्छा लगे और जो समझ में आये वो आप कर सकते है. यदि आपको किसी कोर्स के बारे में जानकारी चाहिये तो आप हमें कमेंट के जरिये से पुच सकते है.

Leave a Comment