NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi

5/5 - (3 votes)

इस लेख में NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi आपको सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के हल दिए गए है. दोस्तों आपको अगर Physics Chapter 2 अगर तैयार नही है तो आप इस लेख के सभी टॉपिक को पढ़े. इस लेख में आपको Class 12 Physics Chapter 2 Notes in Hindi में मिल रहा है और साथ ही साथ आपको Important Questions with Solutions भी मिल रहे है.

ये चैप्टर आपका 1 इकाई का है इसका पाठ का नाम स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता है. इस चैप्टर से आपके बोर्ड परीक्षा में बहुत से सवाल बनते है. छोटे अंक से लेकर बड़े अंक तक का सवाल आता है आपके परीक्षा में वैसे इस पाठ से आपको बहुविकल्पीय प्रश्न, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न -I, लघु उत्तरीय प्रश्न – II, और विस्तृत उत्तरीय प्रश्न आते है.

Join our Telegram Group

लघु उत्तरीय प्रश्न देखेंगे तो 1 व 2 है अब ऐसे प्रश्नों में आपको एक Numerical हल भी करना पड़ता है और ऐसा ही विस्तृत उत्तरीय प्रश्न में भी होता है. अगर आपको कोई थ्योरी दिया है और वो छोटा है और 5 अंक में दिया है तो इसमें एक Numerical Question जरुर देगा.

Class 12th Physics Chapter 2 Solutions in Hindi

दोस्तों तो देखते है की इस लेख में Class 12 Physics Chapter-2 solutions in Hindi इस पाठ में आपको बहुत सी टॉपिक मिलेगा लेकिन हर पाठ के जैसे के जैसे इस पाठ से भी आपके महत्वपूर्ण प्रश्न बनते है. तो इस पाठ को भी पढना बेहद जरुरी है. NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi.

  • विद्युत विभव
  • विद्युत विभवान्तर
  • इलेक्ट्रान वोल्ट
  • सम विभव पृष्ठ
  • विभव प्रवणता
  • विभव प्रवणता तथा विद्युत क्षेत्र में संबंध
  • विभव तथा विद्युत क्षेत्र में संबंध
  • चालक
  • विद्युतरोधी अथवा अचालक
  • स्थिरवैद्युत विभव
  • संधारित्र
  • संधारित्र की धारिता
  • संधारित्र की धारिता को प्रभावित करने वाले कारक
  • बिंदु आवेश के कारण वैद्युत विभव
  • वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में वैद्युत विभव
  • वैद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में वैद्युत विभव
  • आवेशो के निकाय के कारण विभव
  • विद्युत स्थितिज ऊर्जा
  • दो आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
  • दो से अधिक आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
  • वाह्य क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज
  • परावैद्युत का ध्रुवण
  • संधारित्रो का श्रेणीक्रम संयोजन
  • संधारित्रो का समांतर-क्रम संयोजन
  • समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक
  • विलगित गोलिया चालक की धारिता
  • संधारित्र में संचित ऊर्जा
  • दो आवेशित चालको को तार द्वारा जोड़ने पर ऊर्जा में हानि
  • आवेशित संधारित्र का ऊर्जा घनत्व
  • समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता जब उसकी प्लेटो के बिच आशिक रूप से परावैधुतांक पदार्थ भरा हो
  • वान डे ग्राफ जनित्र

ये सभी टॉपिक आपके Chapter 2 “स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता” का है. इन सभी टॉपिक में आपको बहुत से हेडिंग दिख रहा होगा लेकिन इसमें से बहुत हैसे भी प्रश्न है जो बहुत छोटे है आप एक से दो बार पढ़ केर आसानी से याद कर लेंगे.

Class 12 Physics Chapter 1 Important Questions with Answers in Hindi

अब हम देखेंगे की इस पाठ में कितने Important Question है. इस पाठ में आपको छोटे छोटे परिभाषा को ध्यान देना होगा और उसके सूत्र को दिमाग में रखना होगा तभी आप कोई भी सवाल और निगमन हल कर पाएंगे.

  1. विद्युत विभव और विद्युत विभवान्तर
  2. 1 – इलेक्ट्रान वोल्ट की परिभाषा
  3. सम विभव पृष्ठ क्या होता है?
  4. विभव प्रवणता क्या है?
  5. विभव प्रवणता तथा विद्युत क्षेत्र में संबंध
  6. विभव तथा विद्युत क्षेत्र में संबंध
  7. संधारित्र क्या है? व संधारित्र की धारिता बताइए और संधारित्र की धारिता को प्रभावित करने वाले कारक कौन – कौन से है?
  8. बिंदु आवेश के कारण वैद्युत विभव
  9. वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में वैद्युत विभव
  10. वैद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में वैद्युत विभव
  11. आवेशो के निकाय के कारण विभव
  12. विद्युत स्थितिज ऊर्जा
  13. दो आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
  14. दो से अधिक आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा
  15. वाह्य क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव की स्थितिज
  16. परावैद्युत का ध्रुवण
  17. संधारित्रो का श्रेणीक्रम संयोजन
  18. संधारित्रो का समांतर-क्रम संयोजन
  19. समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता के लिए व्यंजक
  20. विलगित गोलिया चालक की धारिता
  21. संधारित्र में संचित ऊर्जा
  22. दो आवेशित चालको को तार द्वारा जोड़ने पर ऊर्जा में हानि
  23. आवेशित संधारित्र का ऊर्जा घनत्व
  24. समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता जब उसकी प्लेटो के बिच आशिक रूप से परावैधुतांक पदार्थ भरा हो
  25. वान डे ग्राफ जनित्र की संरचना, सिद्धांत, कार्यविधि व उपयोग

ये सभी आपके NCERT के कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञानं के पाठ 2 के संभी महत्वपूर्ण प्रश्न के हल है. इस लेख में आपको Total 25+ Class 12 Physics Chapter 2 Important Questions यहाँ में दिखा दिया गया है अगर आप इतना पढ़ लेते है तो आपका ये पाठ तैयार हो जायेगा उमीद है इस लेख NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi से आप प्रभावित हुवे होंगे.

इसे भी पढ़े… NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 1 in Hindi

Free Video Physics Solutions in Hindi

अगर आपको NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi के कोई सा भी टॉपिक ऐसा है जिसे अप समझ नही पाते तो आपको केवल तो तरीके अपनाने है या पहला की आपको या तो book पढ़े या मेरी लेख पढ़ ले. दूसरा की सरे महत्वपूर्ण टॉपिक पर पहले से ही विडियो अपलोडिंग हो रखा है आप जाके देक्घ सकते है.

अगर आपको पूरी Playlist चेक करनी है तो निचे दिए गए लिंक पल लिक्क कर के आप पूरी प्लेलिस्ट देख सकते है की आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक पर प्रश्नों के हल दिए गे है.

NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi – View Full Playlist 

तो दोस्तों उमीद है की आपको ये NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi पसंद आई होगी इस लेख में सभी प्रश्नों का हल दे दिया गया है. अगर इसमें से आपको लगता है की कुछ प्रश्न ऐसे भी है जो होने चाहिए. तो अप Add करा सकते है हमे कमेंट या Contact कर के.

 

Subscribe to the Study Video for Class 12 Join Now
Join Whatsapp Group for PDF Update Join Now
Subscribe for the Study Video for Class 12 Subscribe Now
Sharing with Friends:

दोस्तों अगर आप कक्षा 12 वीं में पढ़ते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट पर आपको 12 वीं के सभी विषय का नोट्स और बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ में देखने को मिलेगा. दोस्तों अगर आपको महत्वपूर्ण टॉपिक को समझना और आसानी से याद करना है तो आप हमारे YouTube चैनल I WILL STUDY को जरुर सब्सक्राइब करे...

1 thought on “NCERT Solutions for Class 12 Physics Chapter 2 in Hindi”

Leave a Comment