हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Exam Me Copy Likhne Ka Tarika देखेंगे और Exam Me Copy Kaise Likhe जाते है इस विधि को भी समझेंगे. अगर आपका भी एग्जाम नजदीक है और आपको पता नही है की कॉपी कैसे लिखनी है तो इस लेख को अंत तक पढ़े.
दोस्तों काफी स्टूडेंट जैसे मन करता है वैसे लिख देते हैं और अक्षर को साफ़ नही लिखते है और कहते है की हमने तो कॉपी को अच्छे से लिख कर आया था लेकिन कॉपी ही गलत जाच हो गई है और नंबर कम मिल गया है. इस समस्या से बचना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
Exam Me Copy Likhne Ka Tarika
किसी भी एक विषय का उदाहरण लेके मैं आपको समझता हु की Exam Me Copy Likhne Ka Tarika क्या है? जब भी आप परीक्षा हाल में बैठे तो पहले इन बातो का जरुर ध्यान रख ले. ताकि आपको आगे चल के किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
कॉपी मिलते ही : दोस्तों कॉपी मिलत ही आप पहले कॉपी को जाचे और देखे की कही से फटा तो नही है. अगर आप उस पर बिना देखे रोल नंबर लिख देते है तो बाद में आपकी कॉपी नही बदली जाएगी. इस लिए कॉपी लेने से पहले एक बार कॉपी का पेज पलट के जाच जरुर करे.
कॉपी पर : दोस्तों कॉपी पर आपना नाम न लिखे केवल अपना रोल नंबर अंको व शब्दों में लिखे और आप घर पर ही थोडा प्रयास कर के जाये रोल नंबर को शब्दों में लिखने का काफी बच्चे गलती कर देते है रोल नंबर र्लिखने में ही. उसके बाद दिनक डाले और अपने विषय का नाम और विषय का कोड डाले.
पेपर मिल जाने पर: जैसे ही आपको पेपर मिलता है तो आप कॉपी पर पेपर कोड लिखे. अब आके पास 15 मिनट रहता है की आप पेपर को पढ़े. दोस्तों जब भी आप पेपर पढ़े तो आप पेंसिल हाथ में ले ले ताकि आपको जो प्रश्न आसान लगता है और आपको लगता है की मुझे याद है तो उसको हलके हाथो से टिक कर ले.
नए पेन का इस्तेमाल न करे: दोस्तों जब भी कोई छात्र अपना पेपर देने जाता है तो नया पेन जरुर लेता है या तो जाते समय रस्ते में लेगा या उससे एक दिन पहले खरीदेगा. दोस्तों ऐसी गलती आप मत कीजियेगा अगर आपको पेन खरीदना है तो चार से पाच दिन पहले ही खरीद ले और उससे अपने कॉपी पर लिखे ताकि पेन स्मूथ हो सके.
बिना किसी रूकावट के चल सके. नया पेन में दो काला तथा दो नीला पेन लेकर जाएं दो पैन में एक पेन मोटा तथा दूसरा पेन पतला चलना चाहिए. मोटे पेन से आप हेडिंग को डालिएगा पतले पेन से आप अपने प्रश्नों का उत्तर लिखिए गा साफ और सुंदर तरीके से उम्मीद है आप समझ गए होंगे.
Heading कैसे डालना है?: दोस्तों बात आती है जब प्रश्न को हल करने की तब प्रश्न नहीं लिखा जाता है. केवल व केवल उत्तर लिखा जाता है. उत्तर लिखने से पहले आपको डालना पड़ता है. [प्रश्न उत्तर संख्या] जिस प्रश्न को आप कर रहे हैं आप उसकी संख्या लिखनी है उस संख्या का कौन सा प्रश्न कर रहे हैं वह लिखना है.
जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं कैसे “खंड क” के नीचे प्रश्नोत्तर संख्या लिखा गया है. दोस्तों आपको ऐसे ही प्रश्न को लिखना है और उसके उत्तर को भी लिखना है जैसा आप इस चित्र में या फिर फोटो में देख सकते हैं और आप इसमें देख सकते हैं की कितना साफ और कितना सही तरीके से उत्तर को लिखा गया है और भी आपको फोटो दिखाते हैं जो बोर्ड परीक्षा में कॉपी में लिखी जाती है.
देख सकते हैं कि प्रश्न संख्या कैसे लिखा गया है और जो प्रश्न है उसका हेडिंग किस तरीके से लिखा गया है. आप भी जो भी प्रश्न का उत्तर लिखे उस प्रश्न के कुछ हेडिंग काला तथा मोटे अक्षरों में लिखें. इस चित्र में दिखाया गया उसी तरीके से आपको बोर्ड परीक्षा में कॉपी को लिखना है और साफ शब्दों में और हैंडराइटिंग सुधार के लिखना है यदि आप ऐसे लिखते हैं तो आपको पूरे नंबर मिलेंगे नंबर कटने के चांस कम रहेंगे.
कॉपी पर रोल नंबर ऐसे भरे:
जैसा की चित्र में आप देख सकते हैं. रोल नंबर को कैसे भरना है और कैसे विषय का नाम डालना है और विषय के कोड को लिखना है और साथ ही में आपको यहां पर कौन सा दिन है किस तारीख को पेपर है. आप कौन से पाली में हो रहा है यानिक सुबह के टाइम दे रहे हैं या शाम के टाइम इस चीज को आपको लिखना है उसके बाद आपको केंद्र का नाम लिखना है उसको लिखने के बाद आपको किस रूम में बैठे हैं. उस रूम का नंबर क्या है वह लिखना है जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं.
Class 12 Physics Handwritten Notes PDF in Hindi
उम्मीद है मुझे आप इन फोटोस को देख के समझ गए होंगे की Exam Me Copy Likhne Ka Tarika क्या है और ऐसे ही आपको का कॉपी लिखनी है और इसी तरीके से आपको कॉपी को भरना है. अगर ऐसे आप साफ सुथरा कॉपी लिखते हैं और कॉपी को भरते हैं तो आपको पास होने से कोई नहीं रोक सकता है. यहां तक कि आपको बहुत अच्छे नंबर भी मिलेंगे.