आज के इस लेख में हम Physics Class 12 Chapter 1 Important Questions सभी देखेंगे. कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञानं के पाठ 1 में कौन-कौन सा प्रश्न महत्वपूर्ण है. अगर आप कक्षा 12 में है तो ये लेख आपके लिए है. इस लेख का मकसद आपको महत्वपर्ण प्रश्न बताना है.
जैसा कि काफी स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं और परीक्षा के समय वह हर एक चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न ढूंढते हैं ताकि वह महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़कर अच्छे अंक ला सके जो भी मैं इस लेख में महत्वपूर्ण प्रश्न बताऊंगा. वह आपकी परीक्षा में काफी बार आ चुके हैं और काफी बार हर साल आते हैं.
Physics Class 12 Chapter 1 Important Questions & Derivations
तो आइए जानते हैं कौन कौन सा प्रश्न आपका Physics Class 12 Chapter 1 Important Questions है. यहाँ पर जो मैं टॉपिक बताया हूं. उस टॉपिक को आप जरूर पड़ जाएगा. इस टॉपिक को छोड़ने की जरूरत नहीं है. अगर यह टॉपिक आपको याद हो जाए या फिर आप इसको अच्छे से पढ़ लें. तब आगे की टॉपिक को पढ़िए गा.
Class 12 Physics Chapter 1 Important Questions
- विद्युत आवेश क्या है?
- वैद्युत क्षेत्र किसे कहते है?
- प्रेरण द्वारा आवेशन क्या है?
- वैद्युत फ्ल्स्क क्या है?
- वैद्युत-द्विध्रुव क्या है?
- वैद्युत-द्विध्रुव आघूर्ण किसे कहते है?
- वैद्युत बल रेखाएँ
- आकर्षण तथा प्रतिकर्षण बल
- विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- संतत आवेश वितरण
- रैखिक आवेश वितरण
- पृष्ठीय आवेश वितरण
- आयतन आवेश वितरण
- वैद्युत आवेश का क्वांटमीकरण
- आवेश का संरक्षण
Class 12 Physics Chapter 1 Important Derivations
- कुलाम का नियम क्या है? इसके उतर का निगमन कीजिये.
- कुलाम के नियम का सदिश स्वरूप
- विद्युत द्विध्रुव के कारण उत्पन्न वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- विद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- विद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- एकसमान वैद्युत क्षेत्र में वैद्युत द्विध्रुव पर लगाने वाले बल-युग्म आघूर्ण का व्यंजक
- गॉस का प्रमेय / सूत्र निगमन
- गॉस नियम के अनुप्रयोग
- अनंत लम्बाई के एकसमान आवेशित सीधे तार के निकट वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- अनंत विस्तार की समतल आवेशित चादर के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- एकसमान आवेशित गोलीय कोष के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- वैद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव को घुमाने में किये गए कार्य
- बहुल आवेशों के मध्य बल एवं अध्यारोपण का सिद्धान्त
- किसी बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- आवेशित चालक प्लेट के ठीक बाहर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- गॉस के प्रमेय से कुलाम के नियम का निगमन
- आवेशों के निकाय के कारण विद्युत क्षेत्र
यहां पर आप देख सकते हैं. मैंने Physics Class 12 Chapter 1 Important Questions की सभी टॉपिक को यहां पर डाल दिया है जो भी टॉपिक महत्वपूर्ण है और जो भी आपका निगमन वाला सवाल है. उसको भी यहां पर मैंने अलग करके लिख दिया ताकि आपको पता चल सके कि आपके सिलेबस पार्ट वन में कितना निगमन वाले प्रश्न है.
Class 12 Physics Chapter 1 Most Important Derivations
अगर बात करें अति महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जो काफी बार आते हैं और कई साल से आते हैं उन प्रश्नों की अगर बात की जाए तो आप यहां पर देख सकते हैं यह सारे प्रश्न आपकी बोर्ड परीक्षा के पेपर में रिपीटेड यानी बार-बार आने वाले प्रश्न हैं.
- कुलाम का नियम क्या है? इसके उतर का निगमन कीजिये.
- कुलाम के नियम का सदिश स्वरूप लिखिए.
- विद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक क्या है?
- विद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक क्या है?
- गॉस का प्रमेय / सूत्र निगमन
- अनंत लम्बाई के एकसमान आवेशित सीधे तार के निकट वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- अनंत विस्तार की समतल आवेशित चादर के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- एकसमान आवेशित गोलीय कोष के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- बहुल आवेशों के मध्य बल एवं अध्यारोपण का सिद्धान्त
- किसी बिंदु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
- गॉस के प्रमेय से कुलाम के नियम का निगमन
जैसे कि मैंने जितने भी ऊपर के टॉपिक को बताया है. यह सारे टॉपिक अति महत्वपूर्ण टॉपिक है. मेरे कहने का मतलब यह है. यह सभी टॉपिक हर साल आपके बोर्ड परीक्षा के एग्जाम में आते हैं. जैसे कि पता है आपको किस साथ पेपर बनता है. पूरे बोर्ड का सातों पेपर में कोई ना कोई इसमें से प्रश्न जरूर लड़ता है.
Also Read – How to Study for Physics Exam in One Night
अब यह गारंटी नहीं है कि आपका पेपर कौन सा आएगा लेकिन इतना कंफर्म है. इसी में से सवाल आने वाला है तो आप सारे टॉपिक को पड़ेगा ताकि आपसे कोई भी सवाल छूटे ना परीक्षा में आप सारे सवाल को हल करके आइएगा. हर एक प्रश्न को उत्तर सहित लिखिएगा.
Subscribe to the Study Video for Class 12 | ![]() |
Join Whatsapp Group for PDF Update | ![]() |
Subscribe for the Study Video for Class 12 | ![]() |