Physics Me Topper Kaise Bane?

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में Physics Me Topper Kaise Bane? इस लेख में इसी विषय पे बात करेंगे. काफी छात्र सोचते है की भौतिकी में अधिक अंक कैसे लाये लेकिन ला नही पाते है अपनी गलतियों के वजह से तो हम यही सब देखेगे की क्या गलतिय करते छात्र जी वजह से उनके मर्क्स कम आते है.

सबसे पहली गलती यही करते है छात्र की वो हर एक टॉपिक पढ़ते है भौतिकी में मई आपको बता दू की अगर आपको टॉप करना है तो आपको एक प्लान बनाना पड़ेगा. जिस वजह से आप अधिक अंक ला सकते है. आपको हर एक पाठ पढना है लेकिन उसका हर एक सूत्र और सूत्र का मात्रक एक अलग कॉपी पर लिखना है.

इससे आपको सूत्र याद हो जायेगा और मात्रक याद करने से आप सवाल में मात्रक देख के बता देंगे की इसका मतलब क्या है और इसको किस सिम्बल से प्रदर्शित करते है और आसानी से आप सूत्र लगा के अपने सवाल को हल कर सकते है.

पढना कैसे है? – Physics Me Topper Kaise Bane?

अब जानते है की भौतिकी विषय को पढना कैसे है? सभी स्टूडेंट क्या करते है कोई भी टॉपिक पढ़ते है उसे याद करते है समझने का कोशिश नही करते है की कैसे होता है? और क्यों होता है? अगर आप टॉपिक समझते है तो आप उसको अपने मन से बना के एक या दो पेज लिख सकते है.

पढाई करते समय या नोट्स बनाते समय आप जो भौतिक विज्ञान के नियम और सूत्र का निगमन और जो परिभाषा होता है सारा अलग-अलग एक पास लिखे ताकि आपको जादातर दुधने में कोई दिक्कत न हो. नोट्स ऐसे बनाव की चार लोग देखे तो फोटो कॉपी करने को सोचे.

आपको कम से कम 5 दिन में एक पाठ पढना है और पाच दिन बहुत है एक पाठ के लिए और ऐसे आपके 14 चैप्टर है. ऐसे हर एक चैप्टर को 5 या 6 दिन दे सकते है पढने ले लिए ऐसे आपको दिमाग पे जोर और परेशानी भी महसूस नही होगा और आपका नोट्स भी पूरा हो जायेगा.

परीक्षा के समय क्या करे? – Physics Me Topper Kaise Bane?

परीक्षा के समय हमें कई तरीकों से पढ़ना पड़ता है आइए जानते हैं. वह कौन-कौन से तरीके हैं. जिसकी मदद से हम अपने भौतिक विज्ञान के परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तो परीक्षा की तैयारी के लिए. हमें यह जाना ना पड़ता है कि परीक्षा में सवाल कैसे पूछे जाते हैं काफी बार ऐसा होता है कि हमें प्रश्न आता है और हम प्रश्न को समझ नहीं पाते हैं और उसको हल नहीं कर पाते हैं. इस वजह से हम लोग का आता हुआ प्रश्न भी छूट जाता है.

इससे बचने के लिए हम बोर्ड परीक्षा के पेपर यानिक पिछले साल के पेपर को हल करते हैं ताकि हमें समझ में आ सके किस तरीके से प्रश्न आते हैं बोर्ड परीक्षा में और प्रश्न को कैसे घुमा कर पूछा जाता है परीक्षा में परीक्षा में कई प्रश्न आपको कई तरीकों से पूछता है इसलिए हम लोग पिछले साल के पेपर को हल करते हैं

पिछले साल के पेपर में आप देख सकते हैं जो भी प्रश्न आता है पांच नंबर या तीन नंबर में उसमें कोई ना कोई एक न्यूमेरिकल सवाल जरूर रहता है तो आपको यह तो पता चल जाएगा कि हम को किसी भी टॉपिक को लिखने के बाद उसके बाद सवाल लगाना है और जब भी आप कोई सवाल हल करें उसके सूत्र को बॉक्स में जरूर बंद करें.

Physics Me Topper Kaise Bane?

फिजिक्स में टॉपर बनने के लिए आपको शुरू से ही पढ़ना पड़ेगा. यह नहीं कि मैं 1 महीने पढ़कर टॉप कर दो टॉपर हमेशा क्लास जब शुरू होता है यानी जब उसका स्कूल स्टार्ट होता है तब से वह उस बुक को या उस टॉपिक को पड़ता है और अपने दिमाग में एक-एक टॉपिक बैठता है ताकि उसको समझ में आ सके. जब भी एग्जाम हो एक बार रिवीजन करें और उसको सारा टॉपिक याद आ जाए.

टॉपर हमेशा अपना खुद का नोट बनाते हैं वह किसी और के नोट्स से नहीं पड़ते हैं. उनको अपना लिखा खुद समझ में आता है कहीं ना कहीं से ढूंढ के किसी के साइड से या फिर यूट्यूब से या फिर उनके जो टीचर हैं उनसे पूछ कर वह अपना खुद का नोट बनाते हैं. वह छापने वाला काम नहीं करते क्योंकि अगर वह छापएंगे तुमको वह टॉपिक समझ में नहीं आएगा.

जितना आसान भाषा में आप अपना नोट्स बनाएंगे उतना आसानी से आप लिख पाएंगे और एक ही निगमन आपको समझना पड़ेगा. उसका कांसेप्ट समझना पड़ेगा. कि वह उसका तरीका क्या है? उसको कैसे लगाना है, उसका चित्र कैसे बनाना है, सिंबल पर भी ध्यान देना पड़ेगा. आपको और साथ ही साथ आपको सूत्र को याद करना पड़ेगा

Physics Me Topper Kaise Bane?
Physics Me Topper Kaise Bane?

यह कुछ तरीके हैं जिसकी मदद से आपको भौतिक विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा. मैंने इससे संबंधित एक और लेख लिख रखा है. जिसको आप को पढ़ना चाहिए उसमें हर एक कंसेप्ट को मैंने अच्छे से बता रखा है कि आप किन-किन चीजों का ध्यान रखें. आप भौतिक विज्ञान में अच्छे अंकल आ सकते हैं यानिक टॉपर बन सकते हैं.

How to Study for Physics Exam in One Night

आपको कोई सहायता चाहिए. आपके परीक्षा से संबंधित अगर आपको टॉपिक समझ में नहीं आ रहे हैं या फिर आपका कोई डाउट है तो नीचे कमेंट सेक्शन में आप कमेंट जरूर करें. मैं उम्मीद करता हूं आप कमेंट करें तो मैं उसको पढ़ने की कोशिश करूंगा और साथ ही उसका जवाब देने का भी कोशिश जरूर करूंगा. शेयर जरूर कीजिएगा अपने दोस्तों के साथ ताकि उन्हें पता चल सके

Leave a Comment