इस लेख में हम यह जानेंगे कि Board Exam Me Kis Pen Se Likhe ? बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो जानते हैं कि किस पेन से लिखा जाता है. जब मैं भी बोर्ड का परीक्षा दे रहा था तो मेरे मन में भी कई बार यह प्रश्न आया कौन सा पेन बेहतर रहेगा परीक्षा देने के लिए वैसे तो नीला पेन और काला पेन बहुत से हैं लेकिन कौन सा सबसे बढ़िया रहेगा परीक्षा देने के लिए.
दोस्तों मैं आपको बता दूं कुछ पेन ऐसे होते हैं जिसे लिखने पर राइटिंग भी अच्छी बैठी है. बहुत से पेन ऐसे भी होते हैं जिसे लिखने पर हमारी राइटिंग खराब हो जाती है और रही बात आपकी उंगलियों पर डिपेंड करता है कि आप मोटा पन से लिखते हैं या फिर पतला पेट से यह आपके ऊपर डिपेंड करता है. अब जानते हैं बोर्ड परीक्षा में किस पेन से लिखे?
Board Exam Me Kis Pen Se Likhe
अब हम जानेंगे की बोर्ड परीक्षा में किस पेन से लिखें. वैसे तो बोर्ड परीक्षा में दो पेन का इस्तेमाल किया जाता है एक नीला(Blue) पेन का और दूसरा काला(Black) पेन का इस्तेमाल किया जाता है. अब मैं बता दूं की आपको हेडिंग डालने के लिए या फिर हेडिंग को लिखने के लिए ब्लैक पेन का इस्तेमाल किया जाता है और थोड़ा सा मोटा चलना चाहिए मोटा चलेगा पेन तभी एग्जामिनर को साफ-साफ दिखेगी कि अपने किसी प्रश्न का कौन सा उत्तर लिखा है.
- Blue Pen (Dot)
- Black Pen (Dot)
- Black Pen (मोटा चलने वाला)
यहां पर हमने तीन पेन के बारे में बताया है जो कि दो पेन काला है और एक पेन ब्लू पेन है. आप जब दुकान पर जाइए पेन खरीदने तो आप ब्लू पेन एक या दो ले सकते हैं और यह पतला चलने वाला चाहिए जेल पेन भूलकर भी ना खरीदिए क्योंकि उसे आपकी कॉपी खराब हो जाएगी तो एक को ब्लू पेन लेना है आपको वह भी अच्छी कंपनी का Linc, winxten और भी अच्छा चलने वाले पेन है जिसको आप इस्तेमाल में ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े – 10th Ke Baad Kya Kare in Hindi
अब बताती है कि ब्लैक पेन का इस्तेमाल कौन सा करें एक बटरफ्लो या (Rorito Fanta FLO) पेन आता है जो मोटा चलता है लेकिन यह जेल पेन नहीं है तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके बाद आपको एक पतला पेन लेना है. जिससे आप छोटे-मोटे हेडिंग डाल सकते हैं जो मोटा चलने वाला पेन है. उससे आपको केवल प्रश्न संख्या लिखना है ताकि अच्छे से दिखे एग्जामिनर को क्या अपने कौन सा क्वेश्चन किया है.
बोर्ड परीक्षा देने से पहले ये पढ़े…
Check the Exam Guidelines: कुछ परीक्षाएं ऐसी होती हैं जिस पर लिखा रहता है कि आप इस पेन से लिखिए या फिर पेंसिल से लिखिए या फिर टिक कीजिए तो कहीं-कहीं हमें गाइडलाइंस पढ़ने की भी जरूरत होती है. अगर हम उसके नियम पढ़ने तो हमें समझ में आ जाएगा कि हमें किस चीज का इस्तेमाल करना है. पेंसिल का करना है या पेन का अब कहीं पर लिखा रहता है कि ब्लैक पेन का इस्तेमाल कीजिए और कहीं लिखा रहता है ब्लू पेन का इस्तेमाल कीजिए तो जब भी आप कोई भी पेपर दे तो एक बार गाइडलाइंस पढ़ ले.
Avoid Gel Pens: कभी भी कोई भी परीक्षा देते समय आप जेल पी का इस्तेमाल न करें यदि आप बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और उसमें जेल पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है आपको पीछे की साइड उगने का समस्या देखने को मिले. जिन पेन का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं स्टूडेंट जिनकी राइटिंग अच्छी है और जो चाहते हैं कि हमारा अधिक नंबर है जेल पेन से काफी लीपा पोती हो जाता है.
Test the Pen: जब भी बोर्ड परीक्षाएं में पेन लेकर जाएं तो आप उसे पेन को एक बार इस्तेमाल कर ले या फिर टेस्ट कर ले या फिर अगर आप न्यू पेन खरीद रहे हैं और आप डायरेक्ट उसे बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखने जा रहे हैं तो आपको कहीं ना कहीं समस्या हो जाएगी क्योंकि न्यू पेन अक्सर कहीं ना कहीं रुक-रुक के चलते हैं तो आप जब भी न्यू पेन लीजिए तो उसे घर पर ही तीन-चार पेज रफ कार्य करके जाइए.
इसे भी पढ़े – Padhai Me Concentrate Kaise Kare?
Carry Extra Pens: जब आप बोर्ड परीक्षा का पेपर देने जाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पेन जरूर ले जानी चाहिए क्योंकि कुछ पेन ऐसे होते हैं. जो पॉकेट में रखें रखें खराब हो जाते हैं और कॉलेज पर पहुंच कर जब पेपर देने का टाइम आता है तो वह पेन चलता ही नहीं है तो कहीं ना कहीं आपको एक्स्ट्रा पेन जरूर ले जानी चाहिए. दो-दो पेन रखिए ताकि आपको पेपर देने में कोई समस्या ना हो.
उमीद करते है की आपको Board Exam Me Kis Pen Se Likhe ये बात समझ में आ गई होगी. यदि कोई आपका ऐसा दोस्त है जो नहीं जानता की बोर्ड परीक्षा में किस पेन से लिखे. तो इस पोस्ट को आप पुस्तक पहुंचा सकते हैं व्हाट्सएप के जरिए शेयर करके यदि आपके मन में कोई और डाउट हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.
Conclusion
अंत में मैं यही कहना चाहूंगा, जब भी आप बोर्ड परीक्षा दें तो पेन इस्तेमाल करने से पहले यह बातें एक बार जान लीजिएगा जो मैंने इस लेख में बताई है और कभी भी परीक्षा देते समय आप जेल पेन का इस्तेमाल मत कीजिएगा. अगर आप कोई प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें दिए गए नियम को एक बार पढ़कर आप पेन का इस्तेमाल कीजिएगा क्योंकि उसे नियम में कभी-कभी लिखा रहता है की ब्लू पेन का इस्तेमाल कीजिए या फिर केवल ब्लैक पेन का इस्तेमाल कीजिए.