एग्जाम में पास होने का तरीका – Exam Me Pass Kaise Hoye

हेल्लो दोस्तों आज मैं एग्जाम में पास होने का तरीका – Exam Me Pass Kaise Hoye ये सभी विषय में बात करूँगा की वह कौन कौन सा तरीका है जिसको अपना कर आप किसी भी सब्जेक्ट में पास हो सकते है एक दम आसानी से ये तरीका आप भी अपनाइए ये तरीका मैं भी अपनाता था.

बहुत सारे स्टूडेंट काम करते हैं और कॉलेज नहीं जाते है और वह एग्जाम के टाइम ही पड़ते हैं. 1 से 2 महीने पहले और काफी बच्चे एग्जाम से दो-तीन दिन पहले पड़ते हैं तो मैं उन्हीं विषय में बात करूंगा कि आप अगर एक महीने पहले से पढ़ते हैं तो आप कैसे पास हो सकते हैं.

यहां मैं टॉपर बनने के लिए बात नहीं करूंगा. क्योंकि टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना पढ़ना पड़ता है लेकिन अगर आपको पास होना है तो आप 1 महीने पढ़कर भी पास हो सकते हैं और 2 दिन पढ़कर भी पास हो सकते हैं. लेकिन आपका दो दिन में सारे विषय कवर नहीं हो पाएंगे इसलिए आपको एक महीना चाहिए ही चाहिए. अगर आप अच्छे नंबर से पास होना चाहते हैं तो नहीं तो केवल पासिंग मार्क्स चाहिए तो आप का 2 दिन भी बहुत है.

एग्जाम में पास होने का तरीका

कॉपी साफ और सुंदर लिखें: अगर आप एग्जाम में जो कॉपी लिखते हैं उसको अगर आप साफ और सुंदर अच्छे से लिखते हैं जिससे टीचर प्रभावित हो जाते हैं तो आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं आप उस टॉपिक से संबंधित उत्तर दीजिए और एकदम साफ और सुंदर लिखिए ताकि आपको अच्छा नंबर मिल सके.

महत्वपूर्ण प्रश्न: एग्जाम में परीक्षा देने के लिए आप केवल महत्वपूर्ण प्रश्न पर ध्यान दीजिए कोई ऐसा प्रश्न में पढ़िए जो एग्जाम में आए न उसी प्रश्न को पढ़िए जो परीक्षा में रिपीटेड है मतलब हर बार आते हैं काफी ऐसे टॉपिक हैं और काफी ऐसे प्रश्न है जो हर बार परीक्षा में आते हैं कोई दो टॉपिक होगा जिसमें से यह कंफर्म होता है कि कोई ना कोई एक टॉपिक आना है आपके परीक्षा में तो आप उन दोनों टॉपिक को पढ़े और याद करें.

डेरिवेशन समझे: जो आपके भौतिक विज्ञान में सूत्र का निगमन होता है उसको याद मत कीजिए उसके चित्र को समझिए और उसके प्रोसीजर को समझिए यह सारे आग कैसे रहें आपको निगमन में कुछ लिखना पड़ता नहीं है केवल मैथमेटिकल सॉल्व करना पड़ता है और बाकी जो लिखने वाला प्रोसीजर है वह आपको चित्र देखकर ही उसका रचना लिखना पड़ता है कि मैंने उस चित्र में क्या-क्या किया बाकी अगर आपको पता है मैथमेटिकल पॉइंट कैसे आएगा तो जब आप उसको समझेंगे तो आप आसानी से लगा लेंगे.

न्यूमेरिकल करे: बोर्ड परीक्षा में न्यूमेरिकल भी आते हैं यदि कोई पांच नंबर का सवाल है यानिक प्रश्न है तो उसमें एक न्यूमेरिकल जोड़ा जाएगा क्योंकि आपका दो नंबर का होगा तो निकल भी साथ ही साथ लगाया कीजिए और मैं बता दूं कि भौतिक विज्ञान में पहला पाठ से लेकर पांचवे पाठ तक आपका न्यूमेरिकल महत्वपूर्ण है. जब भी आप मेरी कल को हल करें बोर्ड परीक्षा में तो उसके सूत्र को और उसका जो उत्तर आया होगा उसको बॉक्स में जरूर बंद करें ताकि एग्जामिनर का नजर डायरेक्ट आपके उत्तर पर और आपके सूत्र पर पढ़ सकें और इतना सही होने के बाद आपको डायरेक्ट नंबर दे सके क्योंकि एग्जामिनर पूरा लिखा हुवा नहीं पड़ता है

Exam Me Pass Kaise Hoye?

एग्जाम में पास कैसे होना है तरीका बहुत सिंपल है जो भी मैंने तरीके बताया है उस तरीके को अपनाया और साथ में आपको पिछले साल के पेपर को हल करना है पिछले साल का पेपर काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है आपकी एग्जाम के पैटर्न से यदि आप पिछले साल के पेपर को हल करके नहीं जाते हैं तो आप फैल भी हो सकते हैं.

Exam Me Pass Kaise Hoye
Exam Me Pass Kaise Hoye

यदि आप चाहते हैं एग्जाम में पास होना तो पिछले साल के पेपर को हल करना मत भूलिएगा. काफी ऐसे प्रश्न होते हैं जो आपको पता चलता है पिछले साल के पेपर में और यह कई साल से यह प्रश्न आ रहा है और काफी प्रश्न ऐसे होते हैं जो आसान होते हैं लेकिन उसको घुमा के पूछा जाता है बोर्ड परीक्षा में जिससे स्टूडेंट को समझने में दिक्कत हो और वह उसका जवाब ना दे पाए.

कॉपी लिखते समय क्या ध्यान दें: आप यह जरूर ध्यान दीजिएगा कि आप क्या लिख रहे हैं और सही लिख रहे हैं कि नहीं और आपको हर एक टॉपिक लिखना है भले उस टॉपिक में आपको कुछ आए चाहे ना आए आपको एक भी टॉपिक छोड़ना नहीं है यदि आप छोड़ देते हैं तो उस पर जीरो नंबर मिलेगा लेकिन अगर आप उसमें कुछ ना कुछ लिख देते हैं तो कुछ ना कुछ नंबर मिल सकता है लेकिन इतना ध्यान जरूर रखेगा जो भी प्रश्न पूछा है यदि नहीं आता है तो उस टॉपिक से संबंधित वहां पर उत्तर लिखिएगा.

कुछ ना आए तो क्या करें: आपको लगता है कि आप की परीक्षा में कुछ नहीं आता है तो अब क्या कर सकते हैं वैसे बता दूं आप तो भी लिख सकते हैं जब आप कुछ ना कुछ पढ़े हैं यदि आप वैसे ही पेपर देने जाते बिना पढ़े तो अब बना कर भी नहीं लिख पाएंगे अगर हम को बना कर लिखना है तुमको कुछ ना कुछ उस सब्जेक्ट से हमको पता रहना चाहिए जो जिस चीज काम पेपर देने जा रहे हैं उस पेपर के बारे में बताएं और उस सब्जेक्ट के बारे में बताएं उसमें कौन कौन से टॉपिक है उस चीज के बारे में बताएं तो हम आसानी से लिख सकते हैं.

How to Study for Physics Exam in One Night

जैसे मान लीजिए आपका कोई मित्र है और उसके बारे में कोई पूछा तो आप उससे मिलने हैं आपकी जान पहचान है आप उसके बारे में कुछ ना कुछ जानते हैं तो आप उसके बारे में किसी ना किसी से घंटो बातें कर सकते हैं यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिससे आप मिले ही नहीं आना उसके बारे में जानते हो तो ज्यादा ज्यादा आप उसके बारे में 5 मिनट ही बातें कर पाएंगे लेकिन आप जिस चीज के बारे में जानते हैं जिस चीज को आप समझते हैं उसके बारे में आप घंटों बातें कर सकते हैं.

बस यही तरीका अपनाना Exam Me Pass Kaise Hoye है कि हमको कुछ ना कुछ पढ़कर जरूर जाना है यदि मैं जो याद करके गया हूं या फिर पढ़कर गया हूं अगर उसमें से कोई टॉपिक नहीं आता हालांकि ऐसा नहीं होता है लेकिन अगर मान लीजिए हो जाए तो आप इतना पढ़कर जाइए कि अगर वह नहीं आता है तो मैं उसके जगह पर मैं अपना पढ़ा हुआ उसको मैं वहां पर लिख सकूं और बनाकर लिखने में सक्षम रहा हूं.

Leave a Comment