Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi | न्यूमेरिकल हल कैसे करें?

हेल्लो दोस्तों काफी स्टूडेंट परेसान रहते है. Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare तो आज मैं यही बताऊंगा हिंदी में आप कैसे फिजिक्स के न्यूमेरिकल कैसे सॉल्व करें? तो अगर आप भी जानना चाहते है की Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare? इस लेक को अंत तक पढ़े.

दोस्तों जैसा कि आपको पता है. जब भी आप न्यूमेरिकल लगते होंगे तो आपको सूत्र याद करने में समस्या होती होगी और यह समझने में समस्या होती होगी कि प्रश्न में दिया क्या है? और पूछा क्या है? अगर आपको इतनी समझ नहीं है तो आप कोई भी न्यूमेरिकल आसानी से नहीं लगा पाएंगे.

Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi

अगर आपका अच्छा 12वीं में या 10वीं में पढ़ते हैं तो आपको न्यूमेरिकल हल करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको पता है कि न्यूमेरिकल के सवाल आपके बोर्ड परीक्षा में जरूर आते हैं तो न्यूमेरिकल हल करना बहुत जरूरी है तो इस लेख में हम यही समझेंगे कि न्यूमेरिकल हल करने के लिए किन-किन चीजों की समझ होनी चाहिए.

कौन-कौन सी चीज हमें याद होनी चाहिए? आपको तो यह पता होगा कि बिना सूत्र के सवाल को हल नहीं किया जा सकता है या फिर यह कह लीजिए कि बिना हथियार के युद्ध नहीं लड़ा जा सकता है. आपको पता है कि अगर आपको सूत्र याद है तो आप उस सवाल को आसानी से लगा सकते हैं लेकिन इसमें एक और प्रॉब्लम है कि आपको किस सवाल में किस सूत्र का प्रयोग करना है. यह भी जाना जरूरी है.

यह तो थे हमारे प्रॉब्लम यानी हमारे समस्या की हम क्यों नहीं हल कर पाते न्यूमेरिकल फिजिक्स में तो अगर आप इन समस्याओं को समझ चुके हैं तो आप शायद यह भी समझ सकते हैं कि आपको सवाल लगाना कैसे हैं? या फिर हाल कैसे करना है? अगर आप अभी भी नहीं समझे तो मैं यहां पर डिटेल में एकदम बताने वाला हूं कि आप कैसे कोई भी फिजिक्स का न्यूमेरिकल आसानी से हल कैसे कर सकते हैं?

फिजिक्स के न्यूमेरिकल कैसे हल करें?

कोई भी न्यूमेरिकल हल करने के लिए तीन चरण होते हैं. अगर आप यह तीन चरण को समझ पाते हैं और इन तीन चरण को याद रखते हैं तो आप आसानी से कोई भी फिजिक्स में न्यूमेरिकल को हल कर सकते हैं. यह चरण सभी आसान चरण है. बिना याद किया कुछ हल होने वाला नहीं है.

  • प्रश्न में दिया क्या है ?
  • प्रश्न में पूछा क्या है ?
  • प्रश्न में सूत्र कौन सी लगेगी ?

यह तीन चरण है. आपका कोई भी प्रश्न अगर आता है तो आपको यह समझना पड़ता है कि प्रश्न में क्या-क्या चीज दी हैं? और क्या-क्या चीज पूछी गई है? और अंत में आप इस डिसीजन पर आते हैं कि इसमें कौन सा सूत्र का प्रयोग होगा? अगर आप इतना समझ जाते हैं तो आपका प्रश्न आसानी से लग जाता है या फिर कह लीजिए हल हो जाता है.

अब आइए इन तीन चरण को समझते हैं. एकदम आसानी से कि कैसे हम पता करेंगे कि प्रश्न में दिया क्या है? प्रश्न में पूछा किया जा रहा है? और प्रश्न में सूत्र कौन सा लगेगा? इस चीजों को पता कैसे करेंगे? तो यहां पर मैं एक उदाहरण के तौर पर कोई भी सवाल लेकर. आपको समझा लूंगा ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके.

Example 1st

Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi
Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi

जैसा कि आप पहले उदाहरण में देख सकते हैं. यहां पर हमें दो चीज दी हुई है. पहला विद्युत वाहक बल, दूसरा आंतरिक प्रतिरोध. अब यह पता हो गया कि आपको इसमें दिया क्या है? अब दूसरे चीज पर आते हैं कि इसमें पूछा क्या है? तो इसमें पूछा है अधिकतम धारा का मान तो यह आपको निकालना है. अब आप कैसे निकालेंगे तो आपको सूत्र याद करना पड़ेगा.

अगर आपको ऐसे भी नहीं समझ में आता है कि इसमें दिया क्या या फिर कौन सा सूत्र लगाना है तो आप हमेशा सूत्रों को याद रखिए उसके मात्रक के साथ, काफी बार क्या होता है कि मात्रक देखकर ही हम समझ जाते हैं कि इसमें दिया क्या है और पूछ क्या रहा है? तो आप कभी भी सूत्र याद कीजिए तो उसका मात्रक जरूर याद कीजिए.

एक सूत्र में कम से कम दो या तीन या फिर चार या फिर कई सारे अक्षर होते हैं जैसा कि पहला उदाहरण में आप देख सकते हैं. जो इसमें सूत्र लिखा है. वह चार अक्षर का बना है. कौन-कौन सा चार अक्षर है तो i, E, r & R है तो इस अक्षर से बनकर. यह एक सूत्र बना है और आपको इस सूत्र में हर एक अक्षर का मतलब पता रहना चाहिए जैसे की

  • i को धारा कहते है. इसका मात्रक एम्पियर होता है.
  • E को हम विद्युत वाहक बल और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता भी कहते है. इसका मात्रक न्यूटन प्रति कुलाम होता है.
  • r को हम बाह्य प्रतिरोध कहते है. इसका मात्रक ओम होता है.
  • R को हम आंतरिक परिरोध कहते है. इसका मात्रक ओम होता है.

जैसे मैंने ऊपर की तरफ जो भी चीज बताया है. वैसे ही आपको हर एक लाइन को याद करना है. मात्रक के साथ हमेशा और जब भी आप सवाल को हल करें तो इसका मात्रक जरूर लिखें. अंत में ताकि आपके पूरे अंक मिल सके जिस भी परीक्षा में आप फिजिक्स के न्यूमेरिकल सॉल्व कर रहे हैं.

Also Read – How to Study for Physics Exam in One Night

जैसा कि पहला उदाहरण में हमने जो सवाल लगाया है. उसमें बाह्य प्रतिरोध नहीं दिया है. मैं इस प्रतिरोध को R से प्रदर्शित करता हूं और इसका मान नहीं दिया है तो इसे हम 0 मान लेंगे और आप का आंतरिक प्रतिरोध दिया है तो उसे r से प्रदर्शित किया जाता है.

इस सवाल में आपको विद्युत वाहक बल का मान दिया गया है जिसे हम E से प्रदर्शित करते हैं और हमें सूत्र मालूम है तो हम उसे सूत्र पर इसे आसानी से हल कर सकते हैं. अब लिए एक और सवाल के माध्यम से समझ लेते हैं और भी अच्छे तरीके से की Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare?

Example 2nd

Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi
Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi

इस प्रश्न को देखकर, जब मैं पढ़ा हूं तो मुझे यहां पर सबसे पहले यह पता चला है कि इसमें v का मान दिया है. जिसका मात्रक वोल्ट होता है. और दूसरी चीज ऊर्जा संचित होगा यानी विद्युत ऊर्जा को हम U से प्रदर्शित करते हैं यहां पर यह क्या किया है विद्युत ऊर्जा पूछा है कि कितना खर्च होगा.

इसे भी पढ़े – Physics Me Topper Kaise Bane?

अब यहां पर सबसे पहले देखेंगे की जो पहले पूछा है 12pF संधारित्र तो संधारित्र को हम C से प्रदर्शित करते हैं और यहां पर जो मान है वह पिकोफैरेड में है. तो हम इसे फैरेड में बदलेंगे. फैरेड मैं बदलने के लिए 10-12 से गुणा करना पड़ेगा. अब इतना जानने के बाद, अब आप U के सूत्र को सोचिए की किस सूत्र में आपको U, V व C देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़े – एग्जाम में पास होने का तरीका – Exam Me Pass Kaise Hoye

जहां पर आपको यह तीन चीज मिल जाए कि आपको लगता है कि हां इसमें यह चीज दी हैं और हमको यह यह चीज निकालनी है तो वहां पर आप इस सूत्र का प्रयोग करके. आप आसानी से अपने न्यूमेरिकल को हल कर सकते हैं. अगर आप इतना समझ चुके हैं तो आप आसानी से कोई भी फिजिक्स के न्यूमेरिकल हल कर पाएंगे. उम्मीद है आपको समझ में आ चुका होगा. अगर आपको कोई भी डाउट रहता है या फिर संदेह रहता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment