How to Study for Physics Exam in One Night

5/5 - (126 votes)

हेलो दोस्तों अगर आप भी सोच रहे है की How to Study for Physics Exam in One Night मतलब एक रात में पढ़ के भौतिकी में पास कैसे होए तो आपकी इस समस्या का हल इस लेख में है इस लेख को अंत तक पढ़े और एक रात में पास होकर मुस्कुराये..

अब हम जानेगे की आखिर क्यों आपको या किसी को लगता है मेरे पास टाइम नही है की मैं और भी दिन पढाई कर सकू. जैसे की पता है परीक्षा आता है तो हम लोगो के पास टाइम तो होता है लेकिन कई कारणों की वजह से हम पढ़ नही पाते है. जिसकी वजह से मज़बूरी हो जाता है की एक रात में पढ़ के पास होना.

Join our Telegram Group

मैं भी काफी बार एक रात में पढ़ के पास हुआ हु और मुझे पता है की कैसे पास होना है और मैं आपसे वही ट्रिक शेयर करुगा जो मैं खुद अपना था. मेरे पास टाइम तो होता था पढने के लिए लेकिन कई कामो और कह लीजिये कई बाहानो की वजह से पढ़ नही पता था या आप ये भी समझ सकते है की पढने में मन ही नही लगता था लेकिन कितना भी कुछ हो जाये तो अंत में पढना ही पड़ता है.

बस अपना फंदा सही होना चाहिए की हमें कब क्या और किस टॉपिक को पढना है. काफी बच्चे बहुत सी ये गलती करते है की वे लाइन बी लाइन पढ़ते है ये आपको नही करना है. क्या करना है आइये जानते है अगर आप भी जानना चाहते है की How to Study for Physics Exam in One Night.

How to Study for Physics Exam in One Night
How to Study for Physics Exam in One Night

How to Study for Physics Exam in One Night

आपके पास एक रात है पढने के लिए लेकिन आप पूरा टॉपिक कवर नही कर सकते है आपको 100% मार्क्स लाने के लिए आपको पूरी बुक पढनी होगी लेकिन हम को अगर पास होना है तो 30 से 35% पढ़ के पास हो सकते है. मैं क्या करता था की अगर मान लो 50 नंबर का पेपर है तो पास होने के लिए 17 नंबर चाहिए ठीक है.

अगर 70 नंबर का पेपर है तो पास होने के लिए 25+ मार्क्स चाहिए तो आप ये कर सकते है की अगर आपके बुक में 14 चैप्टर है तो आप सबसे आसान पाठ और आसानी से समझ में आने वाला चैप्टर को अलग कर ले. कम से कम 7 चैप्टर पर ध्यान दे ताकि आपको 50% मार्क्स मिल सके लेकिन एक रात में इतना याद नही होगा.

अगर कोई टॉपिक याद नही होता है तो आप उसे समझने की कोशिस करे और अपने रियल लाइफ यानिक वास्तविक दुनिए से जोड़ने या उसे दुघने का प्रयास करे की क्या मई वो चीज कभी इस्तेमाल या कही भी उस चीज कोण देखा हु.

अब जानते है की पढना कैसे है?

आपको 50% टॉपिक उठाना है और उन टॉपिक में महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखना है. जो जो आपको महत्वपूर्ण लगे उसे पढना है और आपके जो परिभाषा है उनको पढना है और समझना है उसे रटना नही है. रटने में आपका समय बर्बाद होगा और हो सकता है की आप उसे सुबह तक भूल भी जाये.

आपके जो निमय है और सूत्र का निगमन है उसको आपको कॉपी पर हल करना है और उसका चित्र बनाना है और हमें पता है की हर साल एग्जाम में 20 नंबर का प्रश्न हर साल एक जैसा ही आता है कोई दो टॉपिक होगा कोई न कोई एक टॉपिक पूछ देगा.

क्यों पिछले साल के पेपर हल करे?

दोस्तों एक रात में पास होने के लिए सबसे राम बाण तरीका यही है की आप पिछले साल के पेपर को हल करे और याद करे मेरे अनुसार कम से कम दो या तिन पेपर आप हल कीजिये कुछ और पढ़िए न पढ़िए लेकिन पिछले साल के पेपर जरुर पढ़िए इससे आपको पता चलेगा की कैसे प्रश्न आते है आपके परीक्षा में और उसको कैसे लिखा जाता है.

काफी बार ऐसा होता है की प्रश्न आते हुवे भी हम समझ नही पाते की प्रश्न कह क्या रहा है और इसमें लिखना क्या है? और जो भी प्रश्न परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण होगा वह आपको आसानी से पता चल जायेगा.

पास होने का उपाए

अगर आप अभी तक सब समझ चुके है तो अब आते है उपाय पे की पास कैसे होना है और लिखना कैसे है इतना है की अगर आप पिछले साल का पेपर पढ़ के जाते है तो कम से कम 25 से 30 या 30 से 35 नंबर तक पेपर लड़ सकता है. लेकिन आपको अगर लगे की मैं पास नही हो पाउँगा तो आप कुछ मत कीजियेगा.

आपको केवल व केवल कॉपी भरनी है. कोई भी प्रश्न आपको छोड़ना मनही है ये चीज आपके टीचर भी बताये होंगे लेकिन आप जो याद किये है और वो आया नही है तो आप वही लिखे गा कोई गाना व शायरी न लिखेगा नही तो आप फ़ैल भी हो सकते है.

एग्जाम में पास होने का तरीका

मैं उमीद करता हु की आप सारा चीज समझ गए होंगे की एक रात में (How to Study for Physics Exam in One Night) Physics Exam पढ़ के कैसे पास होना है? अगर आप किसी और टॉपिक से सम्बंधित लेख पढना चाहते है तो निचे कमेंट करे.

आप किस क्लास में पढ़ते है ये जरुर बताइयेगा ताकि मैं आपको आपके सब्जेक्ट Physics Exam का सबसे मत्वपूर्ण प्रश्न को खोज के दे सकू. और साथ ही मैं उमीद करुगा की उत्तर सहित दू नही तो प्रश्न तो दे ही दू.

Subscribe to the Study Video for Class 12 Join Now
Join Whatsapp Group for PDF Update Join Now
Subscribe for the Study Video for Class 12 Subscribe Now
Share your Friends
Raju Chaurasia
Raju Chaurasia

दोस्तों अगर आप कक्षा 12 वीं में पढ़ते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट पर आपको 12 वीं के सभी विषय का नोट्स और बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ में देखने को मिलेगा. दोस्तों अगर आपको महत्वपूर्ण टॉपिक को समझना और आसानी से याद करना है तो आप हमारे YouTube चैनल I WILL STUDY को जरुर सब्सक्राइब करे...

Articles: 99

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *