यह लेख Physics working model for class 12 के लिए है. इसमें हम How To Make Wireless Power Transfer Systems बनायेंगे जो Electromagnetic Induction Model पर आधारित है. यह प्रोजेक्ट बनाने पर आपको कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त होंगे.
यह प्रोजेक्ट अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है और यह टॉपिक कक्षा 12वीं में है. यदि आप प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहे तो इस प्रोजेक्ट को आप बनाकर ले जा सकते हैं, इसमें खर्च बहुत कम है, आपके बहुत ऍम पैसे लगेंगे. ऐसे 40 रूपए मन लीजिये.
How To Make Wireless Power Transfer Systems
दोस्तों यह प्रोजेक्ट बनाना बेहद आसान है और इसमें कम कॉम्पोनेंट्स का प्रयोग किया गया है. जैसे मैं आपको 9V बैटरी, बैटरी का कैप, कॉपर वायर, रजिस्टर, ट्रांजिस्टर, कार्डबोर्ड और LED चाहिए. जिसकी मदद से आप आसानी से यह प्रोजेक्ट बना सकते हैं. आपको कोई समस्या नही होगी.
जो भी मैं स्टेप बताया हूं उस स्टेप को फॉलो कीजिए. इस प्रोजेक्ट को बनाकर अपने स्कूल या कॉलेज में इसे प्रस्तुत कीजिये और इस प्रोजेक्ट के मध्यम से आपके कॉलेज में आपका नाम हो सके.
Required Components
- 9Volt Battery
- Battery Cap
- LED
- 547B Transistor
- 15k Resistor
- Copper Wire
Working Model- Electromagnetic Induction Model
अब इसको जानते हैं कि बनाना कैसे है? इसको बनाने के लिए आपके पास सारे कॉम्पोनेंट होने चाहिए जो भी मैंने बताया है और जो भी आप ऊपर वाले चित्र में देख रहे हैं. सभी 6 कंपोनेंट है और यह सभी 6 कंपोनेंट आपके पास अवेलेबल होने चाहिए. ये सभी कॉम्पोनेन्ट 40 रूपए के अन्दर मिल जियेगा.
Step 1: सबसे पहले आपको गोलाकार का कोई ढक्कन या ग्लास या फिर कोई भी चीज ले लेनी है. जिस पर कुंडली को लपेटना आसान रहे जो भी हमने कॉपर वायर लिया है. उसकी कुंडली बनाना है और इस गोल वाले ढक्कन पर हमको लपेटना है.
Step 2: ढक्कन को लेने के बाद आपको उसके ऊपर 40 राउंड कॉपर वायर को लपेटना है जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं. 40 टर्न कॉपर वायर के लगते हैं और कुछ इस प्रकार से गोलाकार बनाना है. जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं और दो टर्मिनल इसमें निकलेंगे.
Step 3: जो भी कम अपने ऊपर किया है वही काम यहाँ भी करना है. 40 टर्न का एक कुंडली बनाया है. आपको वैसा ही एक और कुंडली बनाना है जैसे आपने उप्पर के स्टेप में बनाया है लेकिन इसमें एक कंडीशन है. आपके बीच में एक लूप वायर निकालना है जैसा आप चित्र में देख रहे हैं.
आपको 20 राउंड कॉपर वायर को लपेटना है और उसके बाद आपको एक लूप को बाहर निकालना है. बीच में लूप वायर निकालने के बाद आपको पुनः 20 बार कॉपर वायर को लपेटना है. इसमें भी आपके 40 राउंड कॉपर वायर को लपेट जाएंगे.
जैसा की आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं की कैसे कुंडली को लपेटा गया है और सेकंड वाले कुंडली में एक लूप वायर कैसे निकाला है? और जो लूप वायर निकला है. वह 20 राउंड के बाद निकाला है. उसके बाद फिर से कुंडली को 20 राउंड लपेटा गया है
Step 4: दोस्तों जो भी हमने दो कुंडली बना लिया है. उसे दो कुंडली के सभी टर्मिनल को कॉपर के पोलिश को हटाना है. इसको आसानी से हटाया जा सकता है. आप इसको थोड़ा सा सावधानी पूर्वक हटाएगा जैसे कि आप चित्र में देख सकते हैं कि माचिस के तीली से आग लगाकर यहां पर कॉपर के पोलिश को हटाया जा रहा है.
आप इसको ब्लेड से स्क्रैच करके भी हटा सकते हैं. ध्यान रहे जो दूसरी कुंडली है उसमें एक लूप वायर है. उसका भी पॉलिश हटाना है. किनारे पर और उसका भी पॉलिश हटाकर दोनों कुंडली को तैयार कर लेना है
Step 5: इस स्टेप को फॉलो करने के लिए. आपको चित्र को एकदम ध्यान से देखना पड़ेगा कि कौन सा टर्मिनल कौन से पॉइंट से जुड़ा है. जैसा कि आपको इसमें दिख रहा है कि हमने ट्रांजिस्टर और एक रजिस्टर लिया है. ट्रांजिस्टर का नाम आपको मैंने बता दिया है और रजिस्टर भी 15k का है.
- ट्रांजिस्टर में तीन टर्मिनल होते हैं पहला, दूसरा व तीसरा इन तीन टर्मिनल को आप देख सकते है. ट्रांजिस्टर के पहले पॉइंट को कुंडली के कोई सा भी एक टर्मिनल से जोड़ लेंगे लूप वायर को नहीं जोड़ेंगे.
- दूसरा पॉइंट में हम रेजिस्टेंस को लगाएंगे रेजिस्टेंस आप कैसे भी लगा सकते हैं जैसे कि आप चित्र में देख सकते हैं और इस रेजिस्टेंस से आप दूसरा टर्मिनल जोड़ देंगे.
- ट्रांजिस्टर के तीसरे पॉइंट पर आप बैटरी की कैप के ब्लैक वायर को जोड़ेंगे. बैटरी के कैप के रेड वायर को आप लूप के साथ जोड़ देंगे और यहां पर आपका यह सर्किट पूरा हो जाएगा.
Step 6: जो हमने पहले कुंडली बनाई थी 40 राउंड वाली. जिसमें दो टर्मिनल निकले थे. उन दोनों टर्मिनल्स के कॉपर के पोलिश को हटाकर हमें LED के दो पिन जोड़ देने हैं जैसा कि आप चित्र में देख रहे होंगे.
Step 7: जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं. मैंने एक कार्डबोर्ड लिया है. कार्डबोर्ड पर मैंने सभी चीजों को फिक्स कर दिया है यानी कि टेप से चिपका दिया है और कैसे चिपकाया हैं. पिक्चर (फोटो) में देख सकते हैं. आपको सेम टू सेम ऐसे ही कार्डबोर्ड पर सारी चीजें को लगा लेनी है ताकि आपको आसानी से इसकी वर्किंग करा सकें और यहां पर देख सकते हैं.
बैटरी को कैसे लगाया गया है. बैटरी के कैप को आसानी से बैटरी में लगा दिया गया है और यह आपका प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है. अब बारी है इसकी वर्किंग का मतलब यह काम कैसे करता है?
Working Time
जैसा कि आप ऊपर वाले फोटो में देख सकते हैं. जब दोनों दूर-दूर हैं कुंडली तो एलइडी यानी बल्ब नहीं जल रहा है और अब हम इस वाले फोटो में देख सकते हैं साफ-साफ LED जल रहा है. अब क्यों जला क्योंकि हमने दोनों को पास पास ला दिया है और बिना तार के कनेक्शन हुए. यह आसानी से जल रहा है जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं.
इसको आप वर्क कैसे करेंगे इसका साधारण सा वर्किंग है. आपको सारा प्रोजेक्ट बनाने के बाद जब आप कुंडली को पास पास लाएंगे तो उसमें धारा प्रवाहित होगा. जिससे आपका बल्ब जलेगा. अब इसको दूर लेकर जाएंगे तो धारा बहना बंद हो जाएगा और आपका LED जलना भी बंद हो जाएगा.
इसे भी पढ़े – एग्जाम में पास होने का तरीका – Exam Me Pass Kaise Hoye
यह प्रोजेक्ट ट्रांसफार्मर के सिद्धांत पर कार्य करता है. जब पहली कुंडली में प्रत्यावर्ती धारा स्रोत से जोड़ा जाता है यानिक बैटरी को तो पहले कुंडली में धारा प्रवाहित होने लगती है. प्रेरित विद्युत वाहक बल emf के कारण दूसरी कुंडली में धारा उत्पन्न हो जाता है. इस घटना को हम अन्योन्य प्रेरणा कहते हैं.