Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai? | Salary, Admission, Rank, Marks, Fees & Job

इस लेख में हम Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai? ये जानेंगे और साथ में ही Polytechnic से सम्बंधित बहुत से प्रश्न जानेंगे बिलकुल हिंदी में, तो इस लेख को लिखने का मतलब यही है की काफी छात्र डिप्लोमा करना चाहते है. Polytechnic कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है.

इस ब्लॉग में हमने इन टॉपिक में बात की है जैसे की Polytechnic कब कर सकते है? Polytechnic में एडमिशन या दाखिला कैसे ले?, Polytechnic में कितने रैंक या नंबर चाहिए दाखिला लेने के लिए. Polytechnic में कितनी फीस लगती है? Polytechnic करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलती है और अंत में ये जानेंगे की Polytechnic करने के बाद जॉब मिलता है या नही अगर मिलता है तो कैसे मिलता है जॉब…

Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai?

पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है? ये प्रश्न आपके मन में तो आता ही होगा. वैसे तो Polytechnic 3 साल का होता है लेकिन कुछ मामलो में Polytechnic 2 साल का भी होता है. अब यही समझेंगे की 3 साल वाला बढ़िया होता है या 2 साल वाला और 2 साल वाले में क्या होता है और 3 साल वाले कोर्स में क्या होता है?

पॉलिटेक्निक में 3 साल का कोर्स मिनिमम होता है. अगर आप अदर ग्रुप से पेपर देकर आते हैं और अगर आपका एडमिशन यानी दाखिला लैटरल एंट्री के तौर पर होता है तो आपका 2 साल का कोर्स रह जाता है. लैटरल एंट्री वालों का पेपर उतना ही होता है जितना 3 साल का कोर्स का होता है.

Polytechnic Kab Kar Sakte Hai?

आप जानते हैं कि पॉलिटेक्निक कब कर सकते हैं? वैसे तो देखा जाए तो पॉलिटेक्निक हम लोग 10वीं पास के बाद भी कर सकते हैं और 12वीं पास के बाद भी कर सकते हैं पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है और अधिकतर छात्र इस कोर्स को 12वीं के बाद करते हैं और कुछ छात्र इसे दसवीं के बाद करते हैं

Polytechnic Me Admission Kaise Le?

पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना अगर आपको पूरी जानकारी है तो आपके लिए आसान है अगर आपको जानकारी नहीं है कि एडमिशन कैसे लेना है तो आपके लिए बहुत मुश्किल है.

अब जानते हैं कि एडमिशन आप कैसे ले सकते हैं पॉलिटेक्निक में प्रवेश करने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा जो 400 अंक का होता है और इसमें से आप कुछ नंबर लाने के बाद उसका काउंसलिंग करते हैं और जब आपका काउंसलिंग में नाम आ जाता है और जो आप कॉलेज चुने होंगे और जो आप ट्रेड चुने होंगे इस ट्रेड में और उसी कॉलेज पर जाकर आप दाखिला ले सकते हैं।

Polytechnic Me Kitna Rank, Marks & Number Chahiye?

बहुत सारे छात्रों के मन में यह रहता है कि पॉलिटेक्निक में कितना रैंक चाहिए या फिर नंबर चाहिए एडमिशन लेने के लिए वैसे तो मैं बता दूं रैंक या नंबर मैटर नहीं करता है, लेकिन अगर 400 नंबर का है पेपर तो आप 180+ या फिर 200 से ज्यादा नंबर भी लेंगे तो आपको आसानी से कोई भी कॉलेज मिल सकता है.

रैंक और नंबर उन लोग के लिए मैटर करता है, जो हाई प्रोफेशनल कॉलेज में जाना चाहते हैं अगर आपका मन है कि आप बहुत बड़े कॉलेज में पढ़े तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करके अधिक से अधिक अंक लाना पड़ेगा और ध्यान रहे काउंसलिंग करते समय आप जिस कॉलेज में जाना चाहते हैं.

जिस ट्रेड में इस ट्रेड को डालें और उसी कॉलेज को अन्य कोई कॉलेज सिलेक्ट न करें. क्योंकि काफी बार यह होता है हम मल्टीप्ल कॉलेज सेलेक्ट कर लेते हैं और मल्टीप्ल ट्रेड तो जिस कॉलेज का मांग नहीं रहता है और जिस ट्रेड का मांग नहीं रहता है इस ट्रेड में हमको धकेल दिया जाता है.

यानी कोई ट्रेड हमें जबरदस्ती दे दिया जाता है तो इसलिए आप जब भी फॉर्म में काउंसलिंग के टाइम सेलेक्ट करें तो पहले आप अपना मनपसंद कॉलेज और मनपसंद ट्रेड को ही सेलेक्ट कर कर काउंसलिंग कारण अगर दो-तीन काउंसलिंग में सेलेक्ट नहीं होता है तब जाकर आप तीन-चार कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर तीन चार ट्रेड भी सिलेक्ट कर सकते हैं.

Polytechnic Official Website – Click Here

Polytechnic Me Kitna Fees Lagta Hai?

अब बताते की पॉलिटेक्निक में कितनी फीस लगती है एडमिशन के टाइम देखा जाए तो एडमिशन के टाइम पॉलिटेक्निक में फीस सरकारी कॉलेज में 12000 से ऊपर लगता है मतलब समझ लीजिए यूं 12000 से 20000 के बीच में फीस आपका लगता है और स्कॉलरशिप के माध्यम से आपका फीस वापस आपके बैंक खाते में आ जाता है.

अगर यही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात कर ले की प्राइवेट कॉलेज में फीस 28000 से 50000 के बीच लगता है और प्राइवेट कॉलेज में आपका स्कॉलरशिप थोड़ा काम आता है जिसके वजह से फिस का बोझ थोड़ा सा हल्का हो जाता है

Polytechnic Karne Ke Baad Kitni Salary Milti Hai?

अब जानते हैं कि पॉलिटेक्निक करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलती है? वैसे पॉलिटेक्निक करने के बाद जब आप नौकरी लेंगे तो आपकी तनख्वाह 10000 से 15000 के बीच में रहेगा और जब आपका एक्सपीरियंस उसे जब में बढ़ जाएगा तो आपकी सैलरी बढ़ जाएगी और यह सैलरी लास्ट 25000 तक जाती है अगर आपको 25000 से ऊपर की सैलरी पर काम करना है तो आपके पास बीटेक का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Polytechnic Karne Ke Baad Job Kaise Paye?

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न यही होता है कि क्या पॉलिटेक्निक करने के बाद हमें जॉब मिलेगा. तो मैं यही बताना चाहूंगा कुछ ऐसे कोर्स होते हैं जिसको करने के बाद आप सफल जरूर होते हैं या फिर नौकरी हो या फिर कोई बिजनेस हो तो वैसे ही डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद आपको नौकरी मिलता है और यह नौकरी आप अपने कॉलेज के माध्यम से या फिर किसी पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी से ले सकते हैं.

कभी-कभी कंपनियां खुद अपना गूगल फॉर्म या फिर माइक्रोसॉफ्ट फॉर्म बनाकर भेज देती हैं और जिसमें आपको अपना व और साथ ही सर्टिफिकेट के परसेंटेज को उसमें दर्शाकर और अपना नाम आधार कार्ड जैसे चीजों को फील कर कर आप उन कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं अगर आपका एप्लीकेशन उन्हें पसंद आया तो आपको इंटरव्यू के लिए जाना पड़ेगा और जैसे ही आप इंटरव्यू क्लियर करेंगे वैसे ही आपका जॉब लग जाएगा

Also Read – How to Study for Physics Exam in One Night

Conclusion

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा की पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है और यह 10वीं 12वीं के बाद की जाती है. अगर आपको करना है तो आपको प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा. उसे प्रवेश परीक्षा में अगर आप अंक अच्छा लाते हैं तो आपको काउंसलिंग करना पड़ेगा काउंसलिंग करते समय आप अपना मन पसंदीदा कॉलेज और ट्रेड डाल सकते हैं.

उसके बाद अगर उसमें आपका नाम आ जाता है. अगर आपको कॉलेज मिल जाता है तो आप आसानी से उसमें एडमिशन ले सकते हैं. सरकारी कॉलेज में फीस कम लगती है. प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा लगती है तो मैं यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि आप सरकारी कॉलेज में जाएं क्योंकि उसमें फीस बहुत कम लगती है.

Leave a Comment