परीक्षा में बैक का मतलब – Exam Me Back Ka Matlab

5/5 - (162 votes)

हेलो दोस्तों काफी छात्र बेक शब्द से डरते है आखिर Exam Me Back Ka Matlab होता क्या है इसी विषय को हम जानेगे और ये समझेंगे की बेक लग गया हो तो क्या क्या कर सकते है बेक हटाने के लिए.

अगर आप कक्षा बारहवीं से ऊपर किस क्लास में पढ़ते हैं तो आपका सारा पेपर सेमेस्टर वाइज होता है जो भी एग्जाम सेमेस्टर वाइज होता है. उसमें ही बैक लगता है. यदि आप किसी इंजीनियरिंग कॉलेज या फिर बीएससी बीकॉम या बीए करते हैं तो आपका किस सब्जेक्ट में 17 नंबर से कम आता है तो आपका बैक लगता है.

Join our Telegram Group

बैक का सीधा सा मतलब है कि आप किसी ना किसी विषय में फेल हो चुके हैं जिस विषय में आप फेल होंगे उस विषय में आपका बैंक लगेगा अब इसके भी कई चरण होते हैं अगर एक विषय में बैक लग जाए तो कोई दिक्कत की बात नहीं होती है. हम उसका दोबारा एग्जाम देकर उस बैक को हटा सकते हैं.

Exam Me Back Ka Matlab

Exam Me Back Ka Matlab
Exam Me Back Ka Matlab

एग्जाम में बैक का मतलब कि आपका किसी सब्जेक्ट में पासिंग नंबर से कमाया है मतलब आप उस सब्जेक्ट में फेल हो चुके हैं इसी को बैक कहा जाता है। आपकी कई विषय में भी बैक लग सकता है किसी का एक विषय में बैक लगता है तो किसी का दो विषय में और किसी के चार विषय में भी बैक लग सकता है।

यदि 4 विषय में बैक लगता है तब डरने की बात है और तीन विषय से ज्यादा में लगता है तब डरने की बात है यह भी कह सकते हो यदि 4 बैक है अगर आपका एग्जाम में तो आप ईयर बैक हो सकते हो मतलब आप 1 साल पीछे हो जाओगे. यदि 4 सब्जेक्ट में बैक है तो नियम यह कहता है यदि आप दो से तीन सब्जेक्ट में बैक आते हैं तो आप अगले सेमेस्टर की परीक्षा दे सकते हैं.

यदि आप का 4 बैक लग जाए तो आप अगले सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दे सकते आपको पुनः दुबारा उसी साल के पेपर देने पड़ेगे और आप ईयर बैक हो जाएंगे.अब हमें लगता है की आप समझ गए होंगे Exam Me Back Ka Matlab होता क्या है?

Exam Me Back लग जाये तो क्या करे?

प्रश्न यह आता है की यदि एग्जाम में बैक लग जाए तो क्या करें? देखिए साधारण सा तरीका है यदि आपका कम नंबर से बैक है जैसे 13 से 16 के बिच में है तो आप रिचेक्क करा सकते है. रिचेक तभी कराना जब आपको लगे कि आपने कॉपी को एकदम अच्छे तरीके से लिखा है मुझे फेल नहीं होना चाहिए मैं इतना लिखा हूं कि मैं पास हो सकता हूं तभी आप कॉपी को रिजेक कर आइएगा.

रिचेक कराने से काफी बार क्या होता है कि बैक क्लियर हो जाता है. पासिंग मार्क्स मिल जाता है. जिस वजह से हम लोग का बैक हट जाता है और हम लोग टेंशन फ्री हो जाते हैं. यह सबसे पहला उपाय था कि आप बैक हटा सकते हैं. इसका कोई भी दूसरा उपाय नहीं है रिचेक करा कर ही बैक को हटाया जा सकता है अन्यथा नहीं हटाया जा सकता है।

Exam Me Back पेपर को दुबारा कब दे सकते है?

अब जाने की Exam Me Back पेपर को दोबारा देकर कैसे क्लियर कर सकते हैं. यदि आपका रिचेक करने के बाद भी बैक नहीं हटता है तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा और ये बैक पेपर वाला फॉर्म आपके कॉलेज से भरा जायेगा. बैक फॉर्म भरवाने के लिए आप अपने कॉलेज पर संपर्क करे या ग्रुप से जुड़े रहे ताकि जैसे ही फॉर्म आये आपको कॉलेज वाले सुम्पर्क कर सके.

उसके बाद आपको पेपर देना पड़ेगा जिस सब्जेक्ट में आपका बैक लगा है. उसका पेपर देने के बाद आपका पुनः दोबारा नंबर उसमें मिलेगा और आपको उस पेपर में भर-भर के लिखना पड़ेगा. ताकि आप पास हो सके पर ऐसे आपका क्लियर होगा.

Exam Me Back पेपर कब देना पड़ता है?

जैसा कि मैंने आप सभी को बता दिया एग्जाम में बैंक लग जाए तो क्या करें. अब थोड़ा सा यह भी जान लेते हैं कि बैक लगने के बाद कब पेपर देना पड़ता है. यदि आपका 3rd सेमेस्टर में बैक है तो आप 4th सेमेस्टर में परीक्षा देकर उसे क्लियर कर सकते हैं। और यदि आपका 4th सेमेस्टर मे लग गया तो आप 6th सेमेस्टर में क्लियर करेंगे.

कहने का मतलब यह है 1st से लेकर 5th सेमेस्टर तक बैक लगे तो आप आसानी से क्लियर कर सकते हैं यदि आपका 6th सेमेस्टर में बैक लग जाता है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. तो कोशिश हमेशा यही कीजिएगा कि आपका लास्ट सेमेस्टर में बैक ना लगे अच्छे से पढ़ कर जाइएगा. क्योंकि अगर लास्ट सेमेस्टर में बैक लग जाता है तो आपका जो कोर्स 3 साल का होगा वह 4 साल का हो जाएगा इसलिए आप लास्ट सेमेस्टर में बाइक मत लाइएगा.

एग्जाम में पास होने का तरीका

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे इस लेख से आप बहुत से प्रश्नों का उत्तर जान चुके होंगे. जैसे बैक का मतलब क्या होता है? बैक का फॉर्म कब भरा जाता है? बैक लग जाता है तो क्या करना पड़ता है? और किस समय सिस्टम में बैक लगता है तो किस समेस्टर में पेपर देना पड़ता है? अगर आपके मन में कोई और भी डाउट रह गया हो तो आप नीचे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं।

Subscribe to the Study Video for Class 12 Join Now
Join Whatsapp Group for PDF Update Join Now
Subscribe for the Study Video for Class 12 Subscribe Now
Sharing with Friends:

दोस्तों अगर आप कक्षा 12 वीं में पढ़ते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट पर आपको 12 वीं के सभी विषय का नोट्स और बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ में देखने को मिलेगा. दोस्तों अगर आपको महत्वपूर्ण टॉपिक को समझना और आसानी से याद करना है तो आप हमारे YouTube चैनल I WILL STUDY को जरुर सब्सक्राइब करे...

Leave a Comment