How to increase Marks in Physics NEET

दोस्तों अभी अगर NEET की तैयारी कर रहे है तो आपने भी सर्च किये होंगे “How to increase Marks in Physics NEET” अगर आपके मार्क्स कम आते है फिजिक्स में तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े हमने समझया है की आपको increase Marks in Physics NEET कैसे करना है?

दोस्तों आपको भौतिक विज्ञानं से डर लगता है तो आप हमेशा कमजोर रहेंगे. इस डर को निकालना बहुत आसन होता है. अब कैसे निकालेंगे डर बात ये आता है सबसे बड़ी बात ये होता है की स्टूडेंट को पता ही नही होता की उनके Syllabus में क्या है या यूनिट में किया है? अगर आपको आपके विषय के बारे में पता नही है तो आपको दर लग्न लाजमी है.

How to increase Marks in Physics NEET

अब आइये देखते है की How to increase Marks in Physics NEET यानिक कैसे आप नीट के परीक्षा में अधिक से अधिक मार्क्स ला सकते है?

Understand the Syllabus: इसका मतलब आप अपने विषय के पाठ्यक्रम को समझें. अगर आप ये करते है तो आपको ये पता चल जायेगा की आपके विषय में कौन – कौन सा पाठ है और आपके लिए कौन सा पाठ आसान है. काफी बार ये भी होगा की आपने ये पाठ पहले भी पढ़ रखा हो.

Create a Study Plan: आपको पढाई करने के लिए एक प्लान यानिक योजना बनाना पड़ेगा जिसकी हेल्प से आप सही तरीके से पढ़ सकते है और आसानी से आप अपने पाठ को कवर कर सकते है. इस बनाये गए प्लान को हर हाल में पूरा करे.

Learn Fundamentals: आप भौतिक विज्ञान के पाठ पर Fundamentals पर अपना ध्यान जरुर दे. कहने का मतलब है की आप भौतिक विज्ञान के पाठ में जो भी अनुप्रयोग, नियम, सूत्र, नुमेरिकाल्स यानिक सवाल और आपके महत्तवपूर्ण टॉपिक हो उन पर भी ध्यान रखे.

Read Recommended Textbooks: आप भौतिकी के लिए जो बुक पढ़ रहे हो क्या वह बुक सही है क्या उसी बुक से आपके प्रश्न आते है इन चीजो की जानकारी र्रखे और जो आपके टीचर किसी बुक के बारे में बताते है या सुझाव देते है तो उस पर भी एक नजर देख लीजिये. ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है.

Practice Numerical Problems: अब अगर आप increase Marks in Physics NEET करना चाहते है तो आपको सवालों को हल करना पड़ेगा इससे आपकी संख्यात्मक समस्याओं का अभ्यास हो जायेगा और कोई भी नुमेरिकाल्स आप आसानी से कर सकते है कोई भी सवाल करते समय उसके सूत्र को ध्यान दे. सूत्र के मात्रक को और आंसर का मात्रक जरुर लिखे.

Solve Previous Year Question Papers: ये तो आपको पता ही होगा की अगर हमको जिस विषय में अधिक से अधिक मार्क्स लाने है तो उसके पिछले साल के पेपर को हल करना जरुरी होता है. इससे ये पता हालत है की आपके परीक्षा में की तरह से प्रश्न पूछे जाते है.

Topic Clarification: अगर आपको किसी भी टॉपिक में संदेह या डाउट होता है तो आप उस टॉपिक के डाउट को कही न कही से क्लियर जरुर करे. डाउट क्लियर करने के लिए आप किसी बुक का. ऑनलाइन आर्टिकल की, YouTube पर वीडियो देख के या फिर अपने टीचर की मदद लेके आप अपना डाउट क्लियर कर सकते है.

Use Online Resources: आप अपना और भी बेहतर मार्क्स बन्ने के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग भी कर सकते है जैसे में ऑनलाइन विडियो लेक्चर देखना, आपके टॉपिक को गूगल पे सर्च कर के उस टॉपिक को पढना, Live Class देखन इन चीजो का इस्तेमाल कर सकते हैं. और भीं कई आपके Online Resources है जिसकी मदद लेके आप अप पढ़ी कर सकते है.

Revise Regularly: जब भी आप कोई भी टॉपिक आज के दिन पढ़े तो उसको अगले दिन जरुर पढ़े यानिक Revise करे. मेरे अनुसार रिवीजन करने का सबसे बेहतर तरीका यही है की आप को भी टॉपिक याद करे या पढ़े उसको अगले दिन पढाई करके सोने से पहले एक बार जरुर पढ़े. आइये एक उदाहरण के माध्यम समझते है.

यदि हम 1st Chapter एक दिन में तैयार करते है तो अगले दिन भी हम 2nd Chapter जरुर तैयार करेंगे और जब आपका 2nd Chapter तैयार हो जाये ओ उसी दिन सोने से पहले 1st Chapter जरुर पढ़े और फिर तीसरे दिन 3rd Chapter को पढ़े और सोने से पहले 1st और 2nd Chapter को पढ़ के सोये यही प्रक्रिया अपनाये.

How to increase Marks in Physics NEET
How to increase Marks in Physics NEET

Take Mock Tests: हर बार आप पढाई कर के Mock Test दे सकते है ऑनलाइन वेबसाइट पर इससे आपको अनुभव होगा की मेरे कितने मार्क्स तक तयारी हो चूका है. इससे आपको फायदे भी होंगे क्योकि जब आप टेस्ट देते है तो किसी एक पाठ से सवाल नही आते है हर पाठ से कई सवाल आते है इससे आपका पूरा पाठ तैयार होता है.

Also Read: Class 12 Physics Handwritten Notes PDF in Hindi

ये ते आपकी कुछ How to increase Marks in Physics NEET की विधि जिसकी हेल्प से आप आसानी से अपने मार्क्स को बाधा सकते है.

तो मैं उमीद करता हु की आप समझ गए होंगे की भौतिक विज्ञान में अधिक अंक कैसे प्राप्त करना है? ये सब विधि का प्रयोग जरुर करे और अपना टाइम टेबल और आने प्लान को फॉलो जरुर करे.

Leave a Comment