How to Prepare for Practical Exams Class 12

5/5 - (74 votes)

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में How to Prepare for Practical Exams Class 12 के बारे में बताऊंगा. आपने परीक्षा से पहले तो जरुर सोचा होगा की 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कैसे करें? तो आज के इस लेख में हम इसी विषय पे चर्चा कर समझेंगे की आप 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है.

दोस्तों जैसा की आपको पता है की आपके कक्षा में 5 विषय होते है लेकिन 2 या 3 विषय या इससे भी अधिक का प्रेक्टिकल होता है? लेकिन किसी भी विषय का प्रैक्टिकल परीक्षा हो आप उसकी तयारी कैसे कर सकते है ये मैं आपको बताने जा रहा हु तो इस टॉपिक को अच्छे से पढियेगा ताकि आपको समझ में आ सके.

Join our Telegram Group

How to Prepare for Practical Exams Class 12 – Physics

तो दोस्तों आइये जानते हैं भौतिक विज्ञान की तैयारी कैसे करनी है. आपको प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए वैसे तो आपको पता है की परीक्षा से पहले ही आपके प्रैक्टिकल फाइल को पूरा कराया जाता है. कॉलेज में यानी आपको कॉपी लिखवाई जाती है. प्रैक्टिकल के लिए तो इस चीज पर ध्यान दीजिएगा जो आप कॉपी लिखते हैं. अक्सर इस कॉपी से एग्जामिनर पहले टॉपिक या उसके पहले प्रयोग का कुछ टॉपिक पूछा जाता है कि आपने क्या लिखा है.

अगर आप प्रैक्टिकल परीक्षा में भौतिक विज्ञान में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप दो बातों का ध्यान रखिएगा पहला कि जिस विषय का प्रैक्टिकल है उस विषय के टीचर है एक अच्छी इमेज बनाकर रखिएगा. ताकि वह आप पर गुस्सा ना करें आप से प्यार करें. दूसरी बातें आप कोई ना कोई प्रोजेक्ट फिजिक्स का बनाकर ले जाइएगा अगर आप प्रोजेक्ट बनाकर ले जाते हैं तो इसके अनेक फायदे हैं.

Prepare for Practical Exams – Chemistry

दोस्तों अब बात करते हैं केमिस्ट्री का जैसे कि आपको पता कि रसायन विज्ञान में अक्सर आईयूपीएसी नाम और काफी सूत्र होते हैं रसायनिक सूत्र होते हैं. या फिर रसायनिक नाम भी होता है. तो प्रैक्टिकल में यह भी पूछे जा सकते हैं कि आपको रसायनिक का नाम बताना या फिर रसायनिक सूत्र बताना है. और दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपको इतना कुछ ना बताना पड़े. तो इस चीज से बचने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दोस्तों आपको सबसे पहले कोई भी बनाने की विधि लेनी है और उसको चार्ट पेपर पर फिगर सहित बनाने लेना है. जैसे उदाहरण के तौर पर अगर मैं बताऊं तो रसायन विज्ञान में अमोनिया बनाने की विधि है तो मान लीजिए अमोनिया बनाने की विधि को हम चार्ट पेपर पर बनाकर ले जाएंगे और इस टॉपिक के बारे में हर एक चीज पढ़ लेंगे ताकि अगर एग्जामिनर इस टॉपिक से पूछता है तो हमें बताने में कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए.

Also Read – How to Study for Physics Exam in One Night

हमें हर एक टॉपिक पता रहना चाहिए और चार्ट पेपर जब आप बनाकर ले जाएंगे और एग्जामिनर देखेगा तो उससे ही प्रश्न पूछेगा और इसके काफी फायदे भी आपको मिलेंगे दूसरी बात यह है कि आप अपने टीचर से एक अच्छा खासा संबंध बनाकर रखिए और उनकी नजरों में अच्छे बने रहिए ताकि वह आपको अधिक अंक दे सकें.

Practical Exams में Project व Chart Paper क्यों बना के ले जाये?

अब बात करते हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रोजेक्ट और चार्ट पेपर क्यों बना कर ले जाए. जैसे कि आपको पता है एग्जामिनर जब आता है. प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के लिए तो वह कोई भी टॉपिक पूछ सकता है. यहां पर आपको यह नहीं पता रहता कि वह क्या पूछेगा. बस इसी चीज से बचने के लिए हम एग्जामिनर के माइंड को डायवर्ट करते हैं. प्रोजेक्ट और चार्ट पेपर के माध्यम से माइंड को डायवर्ट किया जाता है.

प्रोजेक्ट बनाते समय किन-किन बातों पर ध्यान रखें: प्रोजेक्ट बनाते समय आप कोई भी आसान प्रोजेक्ट ले सकते हैं या फिर आपके भौतिक विज्ञान में बहुत से प्रोजेक्ट है. जिनको बनाया जा सकता है और बहुत आसान तरीके से आप उन प्रोजेक्ट को भी बना सकते हैं और जब भी प्रोजेक्ट बनाइए तो आप इतना ध्यान जरूर रखेगा. आपने जो जो उसमें कॉम्पोनेंट लगाए हैं उसके बारे में और कैसे बनाया है और कैसे काम करता है.

इन चीजों के बारे में आपको अच्छे से पता रहना चाहिए ताकि एग्जाम में कुछ भी पूछे उसे प्रोजेक्ट के बारे में तो आप आसानी से बता सकें और यकीनन में बताना चाहूंगा. अगर आप प्रोजेक्ट बना कर ले जाएंगे तो आपका एग्जामिनर इस प्रोजेक्ट से आपके प्रश्न पूछेगा बाहरी प्रश्न कुछ नहीं पूछेगा.

चार्ट पेपर बनाते समय किन-किन बातों पर ध्यान रखें: जब भी आप चार्ट पेपर बनाइए तो आपको पता है कि चार्ट पेपर पर हमको एक फिगर बनाना है और उसके बारे में थोड़ा बहुत लिखना है तो जब भी आप फिगर बनाये यानी चित्र बनाइए तो आप एकदम साफ सुथरा बनायेंगे ताकि एग्जामिनर देखें तो उसको अच्छा लगे और आप रसायन विज्ञान के जैसे कि मैंने एग्जांपल के तौर पर बताया था.

अमोनिया कैसे बनता है उस चीज को आप बना सकते हैं और आपको बहुत से टॉपिक मिलेंगे रसायन विज्ञान में जिस का फिगर बना सकते हैं और रासायनिक सूत्र भी लिख सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि चार्ट पेपर में आप यह बनाकर ले जाएं और उसको अच्छे से पढ़ कर ले जा ताकि आपको अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त हो सके.

How to Prepare for Practical Exams Class 12
How to Prepare for Practical Exams Class 12

Conclusion

जो भी इस लेख में हमने बात बताया है. वह ऑलरेडी मैं ट्राई कर चुका हूं यानी खुद पर प्रयास किया गया मैं तकनीक आपको बता रहा हूं. मैं कक्षा 12वीं में था तो भौतिक विज्ञान में Logic Gate बनाकर ले गया था और रसायन विज्ञान में अमोनिया के निर्माण की विधि बनाकर ले गया था. चार्ट पेपर पर और यकीनन में बताना चाहूंगा कि मेरे प्रैक्टिकल परीक्षा में 30 में 30 नंबर है.

एग्जामिनर ने जो भी प्रश्न पूछा मेरे प्रोजेक्ट और चार्ट पेपर से ही पूछा कि आपने क्या बनाया है कैसे बनाया है और कौन-कौन से कंपोनेंट अपने लगाया है और रसायन विज्ञान में मैं जब बनाया था चित्र तो उसमें उत्प्रेरक का प्रयोग किया था तो उसने पूछा था कि उत्प्रेरक होता क्या है

Subscribe to the Study Video for Class 12 Join Now
Join Whatsapp Group for PDF Update Join Now
Subscribe for the Study Video for Class 12 Subscribe Now
Sharing with Friends:

दोस्तों अगर आप कक्षा 12 वीं में पढ़ते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट पर आपको 12 वीं के सभी विषय का नोट्स और बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ में देखने को मिलेगा. दोस्तों अगर आपको महत्वपूर्ण टॉपिक को समझना और आसानी से याद करना है तो आप हमारे YouTube चैनल I WILL STUDY को जरुर सब्सक्राइब करे...

1 thought on “How to Prepare for Practical Exams Class 12”

Leave a Comment