10th Ke Baad Kya Kare in Hindi | 15+ Jobs 10वीं कक्षा के बाद

इस लेख में जानेंगे 10th Ke Baad Kya Kare? काफी बच्चो का मन होता है जॉब करना और काफी बच्चो का मन होता है आगे की पढाई करना तो आज यही जानेंगे की 10th Ke Baad क्या- क्या कर सकते है? यह लेख आपके लिए बहुत सूचना दायक लेख होगा. इस ब्लॉग के माध्यम से आप समझ पाएंगे की दसवीं पास करने के बाद हमारे लिए कौन-कौन से रास्ते हैं.

जब मैं कक्षा दसवीं में पढ़ता था तो कुछ दोस्त ऐसे होते हैं. जिनकी घर की स्थिति बहुत खराब होती है और वह अपने घर का खर्च चलाने के लिए कहीं ना कहीं काम करते हैं और मैं यह बात आपसे इसलिए बता रहा हूं ताकि आप समझ सके कि आखिर 10 पास बड़ी क्यों लोग बाहर जाते हैं या फिर नौकरी करते हैं.

10th Ke Baad Kya Kare in Hindi

अब हम जानेंगे कि 10 मैं पास होने के बाद कौन-कौन से रास्ते पर हम चल सकते हैं या फिर कौन-कौन सा रास्ता हम लोग के लिए खुल जाता है. मैं आपको बता दूं अधिकतर स्टूडेंट आगे की पढ़ाई करते हैं और जिन स्टूडेंट की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. वह दसवीं पास होने के बाद पासपोर्ट बनवाकर बाहर के देशों में या फिर बाहर जाकर काम करते हैं.

यदि अगर आप 10वीं पास होने के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आपको आसानी से मिल सकता है, लेकिन जो आपकी सैलरी होगी वह 6000 से 10000 के बीच में होगी और जरूरी नहीं है कि आपको कंपनी में जॉब मिलेगा हो सकता है. आपको इंडस्ट्रीज में जॉब मिल सके काफी बार रोजगार के लिए बहुत सारी कंपनियां आती है, रोजगार देने के लिए जिसमें अधिक से अधिक स्टूडेंट 10वीं पास, 12वीं पास और आईटीआई किए हुए स्टूडेंट जाते हैं.

10वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई:

  • 11th and 12th Grade (10+2)
  • Diploma Courses
  • Industrial Training Institutes (ITI)
  • Polytechnic Courses
  • Open Schooling

जहां पर हमने बताया है कि दसवीं कक्षा के बाद आप कौन-कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं. देखा जाए तो सबसे पॉपुलर या फिर कह लीजिए अधिक बच्चे आगे की पढ़ाई को कंटिन्यू करते हैं. यानी 10 करने के बाद 12वीं करते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो 10 पास होने के बाद प्रवेश परीक्षा देते हैं और उसमें पास हो जाने के बाद वह कोई डिप्लोमा कोर्स करते हैं.

इसे भी पढ़े – Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai?

दसवीं पास होने के बाद जब आपका सर्टिफिकेट आ जाता है तो सर्टिफिकेट को लगाकर वह आईटीआई का फॉर्म भरते हैं. अच्छे मार्क्स होने के कारण आईटीआई में सिलेक्शन हो जाता है या फिर दाखिला हो जाता है तो कुछ बच्चे दसवीं पास करने के बाद आईटीआई भी करते हैं. तीन चीज महत्वपूर्ण है, बहुत सारे बच्चे करते हैं. 10 दसवीं के बाद 12वीं या फिर डिप्लोमा या फिर आईटीआई यह सभी चीज करते हैं.

10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नौकरियाँ:

अब जानेंगे की दसवीं पास होने के बाद कौन-कौन सा जॉब हम लोग कर सकते हैं. यदि हम 10 में पास हैं और आगे की पढ़ाई हमने नहीं पढ़ी है तो कौन-कौन सी जॉब हम कर सकते हैं. अक्सर जॉब में 10 का सर्टिफिकेट मांगा जाता है यानी 10 में पास होना अनिवार्य है. अगर आप 12वीं पढ़ लिए हैं तो और भी अच्छी बात है तो आईए देखते हैं कौन-कौन सा जॉब है?

  • Skilled Trades (e.g., plumbing, electrician)
  • Retail and Sales
  • Data Entry Operator
  • Delivery and Courier Services
  • Security Guard
  • Office Assistant
  • Domestic Help
  • Artisans and Craftsmen
  • Farm Laborer
  • Apprenticeships
  • Housekeeping Staff
  • Gardener
  • Pet Caretaker
  • Construction Laborer
  • Cleaner
  • Tailor or Seamstress

यह सारे जितने भी हमने पॉइंट बताए हैं. यह दसवीं पास होने के बाद के जॉब के नाम है. इस जॉब में आप अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप 10वीं पास है. दसवीं पास के बाद बहुत सारे नौकरियां तो मिलती हैं लेकिन मनचाहा नौकरी जल्दी नहीं मिलती. अगर मन चाहा नौकरी चाहिए तो आपको अपने मन चाहा नौकरी के अनुसार पढ़ाई करनी पड़ेगी.

इसे भी पढ़े – 12th Ke Baad Kya Kare in Hindi | 12th पास होने के बाद आगे क्या करे?

दसवीं पास होने के बाद छोटी-मोटी नौकरियां तो कर सकते हैं, लेकिन कोई बड़े पोस्ट पर जल्दी नहीं जा पाएंगे क्योंकि हमारी जो पढाई है वह 10 तक ही सीमित है. अगर आप बड़े पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई पढ़नी पड़ेगी. कहीं ना कहीं आपको ग्रेजुएट बनना पड़ेगा तब जाकर आपका नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.

Conclusion

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं यहां पर बात किया है कि 10वीं पास होने के बाद कौन-कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं. दसवीं पास होने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं. कुछ बच्चे 10वीं पास होने के बाद बाहर नौकरी करने जाते हैं और कुछ बच्चे अपने ही शहर में या अपने दूर के शहर में नौकरी करते हैं और साथ ही साथ पढ़ाई भी करते हैं.

मैं यही कहूंगा कि अगर आप जॉब करेगा तो जॉब के साथ-साथ पढ़ाई भी करेगा क्योंकि अगर आप पढ़ाई नहीं करेंगे तो आपकी जॉब में प्रमोशन नहीं मिलेगा. आप जिस पद पर थे इस पद पर रह जाएंगे और जितनी आपकी सैलरी थी उतनी ही रह जाएगी बढ़ेगी नहीं तो दसवीं पास वाले को अधिक से अधिक अगर सैलरी मिलेगा तो 15000 तक मिलेगा.

इसे भी पढ़े – Padhai Me Concentrate Kaise Kare?

उससे ज्यादा नहीं मिलेगा अभी यहां पर मैं 15000 बहुत ज्यादा बता दिया अगर आपने डिप्लोमा किया है तो आपको 25000 तक सैलरी मिल सकती है. वहीं अगर अपने बीटेक किया है तो आपको 50000 से ऊपर भी मिल सकता है तो कहीं ना कहीं पढ़ाई बहुत जरूरी है. अगर आप एक कच्ची जब चाहते हैं और अच्छी पोस्ट पर जब चाहते हैं तो कहीं ना कहीं पढ़ाई बहुत जरूरी है तो मैं यही कहूंगा आप आगे की पढ़ाई जारी रखिए.

Leave a Comment