12th Science Me Kitne Subject Hote Hai

इस लेख में 12th Science Me Kitne Subject Hote Hai? इसके बारे में जानेंगे हालांकि कई स्टूडेंट साइंस से पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है. जब हम कक्षा 12वीं में साइंस सेलेक्ट करते हैं तो साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं और 12th Arts Me Kitne Subject Hote Hai साथ में ये भी जान लेंगे.

कक्षा 12वीं में जाने के बाद अक्सर आमतौर पर स्टूडेंट चार सबसे मुख्य विषय का अध्ययन करते हैं और वह विषय है गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. यह चारों विषय आपके साइंस कक्षा में आते हैं. अब आई बात करते हैं कि साइंस कक्षा में जाने के बाद क्या यह चारों विषय पढ़ना है कि इसमें से कोई तीन पढ़ाना है.

12th Science Me Kitne Subject Hote Hai

12वीं में जाने के बाद जब भी हम जाते हैं तो हमें दो चीज सेलेक्ट करना होता है पहले तो आप साइंस से पढ़ना चाहते हैं या आर्ट्स से तो कुछ स्टूडेंट जो गणित व भौतिक विज्ञान में कमजोर होते हैं तो कहीं ना कहीं आर्ट्स सेलेक्ट कर लेते हैं. जब भी आप आर्ट्स से पढ़ेगे तो आपको केवल थ्योरी पढ़ने रहता है. कोई मैथमेटिकल क्वेश्चन नहीं करना पड़ता है और भौतिक विज्ञान गणित को पढ़ने के लिए और परीक्षा देने के लिए कहीं ना कहीं दिमाग पर जोर डालना पड़ता है और आपको समझाना पड़ता है.

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Mathematics

अब आपको पता चल गया होगा की 12th Science Me Kitne Subject Hote Hai? मैं आपको बता दूं कक्षा 12वीं में साइंस स्टूडेंट के लिए चार सब्जेक्ट होते हैं जो आप देख सकते हैं और इन चार सब्जेक्ट में आपको कोई तीन सब्जेक्ट पढ़ना रहता है. अगर आप साइंस से कक्षा 12वीं को कंप्लीट करना चाहते हैं. इसमें से आपको तीन-तीन सब्जेक्ट सेलेक्ट करने होते हैं और यहां पर ऑप्शनल में बायोलॉजी और गणित रहता है.

12th Science Me Kitne Subject Hote Hai
12th Science Me Kitne Subject Hote Hai

12th Biology Student Me Kitne Subject Hote Hai in Hindi

  • जीव विज्ञान (Biology)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी (English)

अब यहां पर 12th Biology Student Me Kitne Subject Hote Hai in Hindi आप साफ-साफ पढ़ सकते हैं की कक्षा 12वीं में बायो स्टूडेंट के सब कौन-कौन से विषय हैं यानी अब कक्षा 12वीं बायो से पढ़ते हैं तो आपकी में यह पांच मुख्य सब्जेक्ट होते हैं जिनको आपको पढ़ना पड़ेगा और इसे ही पढ़ कर आपको पेपर देना पड़ेगा जब आप पास हो जाएंगे तो आप बायो स्टूडेंट कहलाएंगे बायो स्टूडेंट अक्सर आगे चलकर डॉक्टर बनने में रुचि रखता है.

12th Science Student Me Kitne Subject Hote Hai

  • गणित (Maths)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेजी (English)

अब यहां पर आप देख सकते हैं. कक्षा 12वीं का साइंस स्टूडेंट के सभी मुख्य सब्जेक्ट दिए गए हैं. यह पांच मुख्य सब्जेक्ट है जो साइंस स्टूडेंट पढ़ता है. यदि आप एक साइंस स्टूडेंट बनाकर पास होते हैं यानी यह विषय से पास होते हैं तो कहीं ना कहीं अक्सर बच्चे इंजीनियर के तौर पर भारती लेते हैं. किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में इसके बाद पढ़ाई में आप बीएससी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो ग्रेजुएट डिग्री है.

इसे भी पढ़े – Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai? 

12th Arts Me Kitne Subject Hote Hai

अब 12th Arts Me Kitne Subject Hote Hai बताते है तो यहां पर मैं बता दूं यहां पर टोटल चार ग्रुप होते हैं. चारों ग्रुप के नाम पढ़ सकते हैं चारों ग्रुप में कौन-कौन से विषय आते हैं. वह भी पढ़ सकते हैं तो अक्सर यह सब्जेक्ट वही स्टूडेंट चुनते हैं जो गणित वह भौतिक विज्ञान में कमजोर होते हैं या फिर वह किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं दो ही चीज है. जिसके लिए स्टूडेंट आर्ट्स से पढ़ते हैं.

  • Group A: इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन
  • Group B: संस्कृत, मनोविज्ञान, हिंदी
  • Group C: गणित, अंग्रेजी
  • Group D: कला, संगीत, नृत्य, चित्रकला, शारीरिक शिक्षा

मुख्य विषयों के नाम

  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी
  • इतिहास
  • भूगोल
  • गृह विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • समाज शास्त्र

Optional Subjects – चुनने वाला विषय

  • कंप्यूटर विज्ञान
  • अंक शास्त्र
  • चित्रकला
  • व्यायाम शिक्षा
  • नृत्य
  • संगीत
  • योग

उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की कक्षा 12 में कौन-कौन से सब्जेक्ट है. मैंने बहुत से कॉलेज में देखा है दो कैटेगरी होती हैं एक होता है आर्ट्स से और एक होता है साइंस से इन दोनों कैटिगरीज में स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं. इन दोनों के बारे में मैंने आपको विस्तृत जानकारी दे दी है कि अगर आप पढ़ते हैं कक्षा 12वीं में तो आपको कौन-कौन सा विषय पढ़ना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े – Entrance Exam Me Kya Hota Hai

Conclusion

अंत में यही कहना चाहूंगा अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आर्ट्स से भी पढ़ कर सकते हैं लेकिन आपको आगे चलकर ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट भी लेना पड़ेगा ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला हर स्टूडेंट को ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी चाहिए. यदि आप साइंस से भी पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए बहुत से प्राइवेट जॉब और सरकारी जॉब है जिसमें आप आसानी से तैयारी कर अपनी दाखिला ले सकते हैं.

Leave a Comment