CET 12th Level Syllabus | Rajasthan CET 12th Level Syllabus

5/5 - (4 votes)

इस लेख में जानेंगे की CET 12th Level Syllabus कौन कौन सा है. CET का पूरा नाम Common Entrance Test होता है. इस टेस्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न आते है ये जानेंगे. यदि आप Rajasthan CET 12th Level Syllabus खोज रहे है तो ये भी यहाँ है आप देख सकते है.

यह परीक्षा 12वीं के स्तर पर लिया जाता है. CET को हिंदी में सामान्य प्रवेश परीक्षा कहा जाता है. इसकी परीक्षाएं देश या राज्य के आधार पर अलग-अलग हो सकती है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों की अपनी अपनी परीक्षा बोर्ड है. यहां पर हमने कॉमन सब्जेक्ट के नाम बताएं हैं जो परीक्षा में प्रश्न बनते हैं और यहां पर राजस्थान में कौन-कौन सा सब्जेक्ट रहता है प्रवेश परीक्षा के लिए वह भी यहां पर हमने दर्शाया है यदि आप किसी और राज्य से हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करें ताकि हम आपके राज्य के विषय को ऐड करें.

Join our Telegram Group

CET 12th Level Syllabus

यहां पर हमने CET 12th Level Syllabus दिया है जिनमे आपके विषय है – गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान ये सारे विषय से मिलकर के आपके CET का पेपर होता है. तो उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि आपका सिलेबस में क्या-क्या चीज हैं यानी कौन-कौन सा आपके सब्जेक्ट पढ़ना है और इस पेपर की तैयारी करनी है.

  • Mathematics:- Algebra, Calculus, Geometry, Trigonometry, Statistics.
  • Physics:- Mechanics, Optics, Electricity and Magnetism, Thermodynamics.
  • Chemistry:- Inorganic Chemistry, Organic Chemistry, Physical Chemistry.
  • Biology:- Zoology, Botany (for medical-related CETs).
  • English:- Reading Comprehension, Grammar, Vocabulary.
  • General Knowledge:- Current Affairs, History, Geography, Science.
  • Subject-Specific Content:- Depending on the CET, there will be subject-specific content for courses like engineering, medical, and others etc…

Additional Subjects: CET 12th Level Syllabus

  • Computer Science
  • Commerce
  • Arts and Humanities
  • Fine Arts
  • Physical Education

Rajasthan CET 12th Level Syllabus

जैसा कि अपने ऊपर देखा जो भी मैंने कॉमन सब्जेक्ट बताए हैं. वहीं से सब्जेक्ट आपके राजस्थान के पेपर में भी होते हैं तो आपको घबराने की बात नहीं है. आपको कम से कम क्षेत्र विषय की तैयारी करनी है. जिनमें आपकी गणित आते हैं भौतिक आते हैं रसायन व जीव विज्ञान और साथ ही साथ आपको अंग्रेजी और जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान भी पढ़ना पड़ेगा.

  • Mathematics
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • English
  • General Knowledge
  • Subject-Specific Content

अक्सर गूगल पे लोग यही प्रश्न पूछते हैं. CET 12th Level Syllabus in Hindi बारे में तो आपको अब पता चल गया होगा कि आपका प्रवेश परीक्षा में किस-किस विषय का प्रयोग करके प्रश्न को बनाया जाता है और कक्षा 12वीं में आपने यह सारे विषय पड़े हैं. केवल सामान्य ज्ञान को छोड़कर क्योंकि कक्षा 12वीं में आपको गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी यह पांचो के पांचो सब्जेक्ट हैं.

इसे भी पढ़े – Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai? | Salary, Admission, Rank, Marks, Fees & Job

यहां पर आपको दो सब्जेक्ट देखने को मिलेगा गणित और जीव विज्ञान. यह दो सब्जेक्ट आपके कक्षा 12वीं में है लेकिन इन दोनों विषयों में से हम कोई एक विषय पढ़ाते हैं. यदि हम गणित की स्टूडेंट है तो हम जीव विज्ञान नहीं पढ़ते हैं और अगर हम जीव विज्ञान की स्टूडेंट हैं तो हम गणित नहीं पढ़ते हैं क्योंकि इन दोनों सब्जेक्ट में से किसी एक को ही लेना रहता है. कक्षा 12वीं में तो अगर आपने इसमें से किसी एक विषय का तैयारी नहीं किया है तो थोड़ा सा उसे पर आपको ज्यादा एफर्ट डालने पड़ेगे.

Preparation Tips: CET 12th Level Syllabus

अब हमने यहां पर जब जान लिया है कि कौन-कौन सा विषय है. हमारे सामान्य प्रवेश परीक्षा में तो लिए थोड़ा जान लेकर कैसे तैयारी करना है या फिर तैयारी करने के लिए कौन-कौन से नियम का में फॉलो करना पड़ेगा. जिससे आसानी से हम यह पेपर निकाल सकते हैं.

  • टाइम टेबल बनाये: जब भी हम किसी भी चीज की तैयारी करते हैं या फिर किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं तो कहीं ना कहीं हमें टाइम टेबल बनाने की बहुत जरूरी होती है क्योंकि हम एक समय देना पड़ता है अपने विषय पर ताकि हम उसकी तैयारी करें और अच्छे अंक लाकर उसमें भर्ती ले सके तो कहीं ना कहीं आपको टाइम टेबल बनाने की जरूरत है.
  • नियमित रूप से पढ़े: जब हम पढ़ाई करना शुरू कर दें तो हमें रोजाना पढ़ना चाहिए क्योंकि अगर हम डेली प्रयास करते हैं तो हमें पढ़ाई में मन भी लगता है अनियमित रूप से हमें पढ़ना चाहिए जो भी हमने टाइम टेबल में एक समय निर्धारित किया है उसे हिसाब से हमें हमेशा पढ़ना चाहिए और नियमित रूप से पढ़ने का मतलब यह भी है की हर सब्जेक्ट को आप एक-एक घंटे दे यह नहीं की चार दिन एक सब्जेक्ट पड़े और फिर चार दिन अगला सब्जेक्ट पड़े हर सब्जेक्ट को बराबर टाइम दें ताकि आपका सारे सब्जेक्ट में रुचि बना रहे और सारा सब्जेक्ट तैयार हो सके.
  • किसी की मदद ले: यदि आपको इस परीक्षा से कोई समस्या या फिर कोई डाउट उत्पन्न होता है तो आप किसी से भी मदद ले सकते हैं यदि आप चाहे तो यूट्यूब पर भी सर्च करके उसे खोज सकते हैं हो सकता है यूट्यूब पर आपकी समस्या का हाल हो या फिर हमें कमेंट करके भी पूछ सकते हैं या फिर आप अपने टीचरों से भी पूछ सकते हैं.
  • स्वस्थ रहे: जब भी आप किसी भी चीज की तैयारी करते हैं तो कहीं ना कहीं स्टूडेंट दो चीज गलती जरूर करते हैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं और दो चीज खाने का मतलब यह है कहीं ना कहीं स्टूडेंट खाना पीना भूल जाते हैं और कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो रात में बहुत ज्यादा खाना खाकर पढ़ाई करते हैं जिससे उनको नींद आने लगती है और नींद आने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पाती तो कहीं ना कहीं पढ़ाई करते समय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान जरूर दीजिएगा.

इसे भी पढ़े – Entrance Exam Me Kya Hota Hai

Conclusion

अंत में मैं यही कहूँगा की आप CET 12th Level Syllabus के बारे जन गए होंगे. इस परीक्षा की तैयारी के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ना है इसके बारे में भी हमने आपको जानकारी प्रदान कर दी है और साथ ही साथ इस परीक्षा की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं इसके लिए भी हमने आपको बता दिया आपको आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आपके सिलेबस के नाम आपको पता चल गया अगर आपके मन में कोई और भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं.

Subscribe to the Study Video for Class 12 Join Now
Join Whatsapp Group for PDF Update Join Now
Subscribe for the Study Video for Class 12 Subscribe Now
Sharing with Friends:

दोस्तों अगर आप कक्षा 12 वीं में पढ़ते है तो ये वेबसाइट आपके लिए है. इस वेबसाइट पर आपको 12 वीं के सभी विषय का नोट्स और बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर पीडीऍफ़ में देखने को मिलेगा. दोस्तों अगर आपको महत्वपूर्ण टॉपिक को समझना और आसानी से याद करना है तो आप हमारे YouTube चैनल I WILL STUDY को जरुर सब्सक्राइब करे...

Leave a Comment