इस लेख में जानेंगे की 12th Ke Baad Kya Kare हिंदी में कही न कही बच्चे के मन में ये प्रश्न अता ही आता है की 12th पास होने के बाद आगे क्या करे? जॉब करे या आगे की पढाई पढ़े. 12th पास होने के बाद मैं भी सोचता था की अब मैं क्या करूं जॉब करूं या आगे की पढ़ाई करूं.मुझे लगता है कि हर बच्चों के मन में यह प्रश्न आता होगा तो आज इसी प्रश्न पर हम लोग चर्चा करेंगे.
कहीं ना कहीं बच्चे 12th पास होने के बाद कहीं ना कहीं जॉब करने के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि हमें कौन सा जॉब मिलेगा तो इस लेख में मैं यह भी बताऊंगा की आप 12th पास होने के बाद कौन-कौन सा जॉब कर सकते हैं क्योंकि कुछ बच्चों को यह पता नहीं होता तो उन्हें कोई ना कोई छोटी-मोटी नौकरी या किसी के दुकान पर रहकर काम करते हैं.
12th Ke Baad Kya Kare in Hindi
आज हम दो चीज की जानकारी लेने वाले हैं पहले की हमको आगे की पढ़ाई कौन-कौन सी करनी चाहिए या फिर मैं आपको बताऊंगा कि आप 12 पास क्या-क्या कर सकते हैं तो आप अपने आवश्यकता अनुसार समझ सकते हैं कि अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो कौन-कौन सा कोर्स होता है और कौन-कौन सा कोर्स आप कर सकते हैं.
दूसरी चीज यह है कि मैं बताऊंगा नौकरी के बारे में की 12 पास होने के बाद कौन-कौन सा फील्ड है. जिसमें आप जॉब कर सकते हैं या फिर आप खुद भी करके वह काम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं तो उम्मीद है. आप यह सभी चीज जानना चाहेंगे तो आप नीचे दिए गए कुछ बुलेट्स पॉइंट को पढ़े.
12th पास होने के बाद की पढ़ाई:
- Bachelor’s Degree
- Diploma Courses
- Integrated Courses
- Professional Courses
- Bachelor of Education (B.Ed)
- Bachelor of Fine Arts (BFA)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Computer Applications (BCA)
- Bachelor of Science (B.Sc)
- Bachelor of Arts (B.A)
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Bachelor of Engineering (B.E)
- Bachelor of Technology (B.Tech)
यहां पर हमने बुलेट प्वाइंट में कोर्स के नाम दिए हैं जो आप 12वीं करने के बाद या फिर पास होने के बाद कर सकते हैं. मुझे लगता है कि 12 पास होने के बाद तीन टाइप के कोर्स होते हैं एक आईटीआई होता है और एक डिप्लोमा होता है और एक आपका ग्रेजुएट होने का पढ़ाई होता है.
इसे भी पढ़े – Polytechnic Kitne Saal Ka Hota Hai?
12th पास होने के बाद अगर आप आईटीआई करते हैं आपको कम सैलरी मिलेगी मान लीजिए 10000 के आसपास सैलरी मिलेगी. मैं यह एक आंकड़े के तौर पर बता रहा हूं एग्जैक्ट सैलरी का रेट नहीं बता रहा हूं. अगर आप डिप्लोमा करते हैं तो इससे दो-तीन हजार ज्यादा मिलेगा यू मान लीजिए 25000 तक आपका लास्ट जाएगा. अगर आप ग्रेजुएट किए हैं तो आपकी सैलरी एक लाख तक भी जा सकती है. यह आपके एक्सपीरियंस और अनुभव के ऊपर है.
12th पास होने के बाद नौकरियाँ:
- Government Jobs
- Private Sector Jobs
- Banking and Finance
- Hospitality and Tourism
- Media and Communication
- Healthcare
- Fashion and Design
- Armed Forces
- Entrepreneurship
- Freelancing
- Sales and Marketing
- Teaching Assistant
- Event Coordinator
- Data Analyst (with relevant certifications)
- Travel Agent
- Airline Cabin Crew
- Social Media Manager
- Insurance Agent
- Paramedic or EMT
- Content Creator (Blogging, YouTube)
यहां पर हमने कुछ नौकरियों के बारे में कुछ पॉइंट दिया है. जिसको आप पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं कि उसे पॉइंट का मतलब क्या है. जैसे कि पहला पॉइंट में हमने डाला है गवर्नमेंट जॉब यानी सरकारी नौकरी आपको पता है कि 12th पास होने के बाद कीजिए या फिर दसवीं पास कीजिए सरकारी नौकरी हम लोग ले सकते हैं. अपने तैयारी के बल पर लेकिन सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान भी नहीं और सरकारी नौकरी का रास्ता और तब खुलता है. जब आप ग्रेजुएट कर लेते हैं.
प्राइवेट जॉब भी आसानी से मिल सकता है. थोड़ा सा आपको मेहनत करना पड़ेगा और इंटरव्यू देना पड़ेगा और साथ ही साथ आप मार्केटिंग भी कर सकते हैं. सेल्स मार्केटिंग में भी नौकरी ले सकते हैं. कहीं ना कहीं उसकी सैलरी 8000 से ऊपर होती है और इसमें आता है. आपका सोशल मीडिया जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं.
इसे भी पढ़े – 10th Ke Baad Kya Kare in Hindi | 15+ Jobs 10वीं कक्षा के बाद
मेडिकल के लाइन में भी जा सकते हैं. फ्रीलांसिंग के लाइन में भी जा सकते हैं. और आप घर पर रहकर के कोचिंग भी पढ़ सकते हैं. छोटे बच्चों को और लास्ट में मैंने एक और पॉइंट लिखा है कंटेंट क्रिएटर मतलब Youtuber पर भी बन सकते हो या ब्लॉगर भी बन सकते हो और अधिकतर स्टूडेंट कंटेंट क्रिएटर का काम करते हैं.
कंटेंट क्रिएटर का काम आप कहीं ना कहीं पढ़ाई करते समय भी कर सकते हैं यानी आप अगर किसी कॉलेज या हॉस्टल में है तो वहां से भी आप दो-तीन घंटे का समय निकालकर कंटेंट क्रिएटर का काम सीख सकते हैं और उसकी खुद कर कर आप इंस्टाग्राम यूट्यूब और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं.
Conclusion
अंत में मैं यही कहना चाहूंगा आप कुछ भी करिए आप पढ़िए यह जॉब करिए लेकिन जो भी करेगा मन से करेगा यदि आप 12th पास होने के बाद पढाई कर रहे हैं तो जो भी पढ़ाई कीजिए एकदम मन से कीजिए क्योंकि अगर उसे पढ़ के बल पर आप जब नौकरी लेंगे तो आपको एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलेगी और उसमें इंटरव्यू होगा तो इंटरव्यू देने के लिए कहीं ना कहीं आपका बेस मजबूत होना चाहिए तो इस बात को आप हमेशा ध्यान में रखिएगा.
इसे भी पढ़े – Padhai Me Concentrate Kaise Kare?
अब थोड़ा बात करूंगा कंटेंट क्रिएटर के बारे में क्योंकि कहीं ना कहीं कंटेंट क्रिएटर मैं भी हूं और कहीं ना कहीं इसकी अपॉर्चुनिटी बहुत ज्यादा जब भी आप इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं, यूट्यूब पर शॉट देखते हैं. तो यह जो भी कंटेंट होता है कहीं ना कहीं कंटेंट क्रिएटर बनता है और उसको यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है और लोगों को पसंद आती है जिसकी वजह से वह पैसा भी कमाता है.