परीक्षा में कॉपी कैसे भरे? | Exam Me Copy Bharne Ka Tarika

आज के इस लेख में हम जानेगे परीक्षा में कॉपी कैसे भरे? उमीद करता हु आप Exam Me Copy Bharne Ka Tarika जरुर पढेंगे और इस तरीके को अपनाएंगे. आपको पता होना चाहिए की अगर आप कॉपी नही भरते है तो आप फ़ैल भी हो सकते है.

पहले तो जान लेते हैं. अगर हम लोग कॉपी नहीं भरते हैं तो हमें किन-किन दिक्कतों का सामना करने को मिलेगा. दोस्तों कॉपी ना भरने से मास्टर के मन में यह सवाल आता है कि लड़का पढ़ा लिखा नहीं है या फिर उसने कुछ तैयारी नहीं की थी. इस वजह से इसने कॉपी को अच्छी तरह से लिखा नहीं है और आपको यह समझ कर मास्टर आपकी कॉपी में कम अंक प्रदान कर देता है जिससे कुछ बच्चे बहुत कम अंक पाते हैं और कुछ बच्चे फेल भी हो जाते हैं.

Exam Me Copy Bharne Ka Tarika

स्केल का प्रयोग करें: कॉफी को लिखने से पहले साइड से स्केल से लाइन को खींच लेना है ताकि आपको नंबरिंग करने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और आप आसानी से नंबरिंग कर उसे लिख सकते हैं. यह तरीका आपके अध्यापक के ऊपर अच्छा प्रभाव भी डालेगा.

मोटा हेडिंग लिखें: कभी भी कॉपी में उत्तर लिख रहे हैं तो उत्तर के प्रश्न संख्या को मोटे पेन से या फिर जेल पेन से मोटा हैडिंग तथा बड़ा हेडिंग लिखने का प्रयास कीजिए ताकि दूर से ही देखने पर पता चल सके किसी प्रश्न संख्या का उत्तर है.

दूर-दूर लिखें: कॉपी में उत्तर लिखते समय आप यह ध्यान जरूर दें. आप कोई भी वर्ड यानि अक्षर को पास-पास एकदम सटाकर ना लिखें दूर-दूर लिखे और साफ-साफ लिखें. इस तरीके से आपके जो अध्यापक हैं उन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. आपका और आपका अंक भी पूरा का पूरा मिलेगा.

Exam Me Copy Likhne Ka Tarika (4)

लंबा लिखें: कभी भी कोई भी उत्तर लिखते समय यह ध्यान जरूर दीजिए कि कम से कम वह उत्तर तीन से चार लाइन से ऊपर जाए. यह नहीं कि कोई भी उत्तर आप एक लाइन में लिख दे. अगर उत्तर बहुविकल्पीय है तो कोई बात नहीं आप उसको एक लाइन में लिख सकते हैं लेकिन अगर उत्तर लिखने वाला है तो उसको दूर-दूर और अच्छा हैंडराइटिंग में साफ-साफ लिखिए.

परीक्षा में कॉपी कैसे भरे? | Exam Me Copy Kaise Bhare

परीक्षा में कॉपी कैसे भरे? | Exam Me Copy Kaise Bhare

जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं. पिक्चर में प्रश्न उत्तर संख्या 6 लिखा गया है. इस पिक्चर में प्रश्न के हेडिंग को आप ध्यान से देख सकते हैं. किस तरीके से लिखा गया है और कितना डार्क में लिखा गया है ताकि अगर कोई दूर से देखें तो उसको पता चल जाए. किसी प्रश्न संख्या का यहां पर उत्तर लिखा गया है.

अब देखिए ठीक प्रश्न संख्या डालने के बाद नीचे दो लाइन छोड़ा गया है. आप चाहे तो दो लाइन छोड़िए या फिर एक लाइन छोड़िए वह आपके ऊपर डिपेंड करता है. दो लाइन छोड़ने के बाद आपको जिस प्रश्न का उत्तर लिखना है. उस प्रश्न के हेडिंग को लिखिए ताकि एग्जामिनर को पता चल सके.

आपने जो प्रश्न संख्या डाला है उसी का हेडिंग है या नहीं और आपका जो उत्तर है. वह सही है या नहीं अक्सर काफी बार क्या होता है. हेडिंग पढ़कर ही और दो चार लाइन उत्तर पढ़कर जो एग्जामिनर होते हैं. वह चेक कर देते हैं और 5 में 5 अंक दे देते हैं तो हैडिंग सबसे महत्वपूर्ण है. जिसको आपको हमेशा डालना चाहिए और मोटे हैडिंग में डालना चाहिए ताकि वह साफ- साफ दिखे.

परीक्षा में कम पढाई कर के कॉपी कैसे भरे?

यदि आप परीक्षा के लिए कम तैयारी किए हैं या फिर कम समय आपके पास बचा है तो आप 1 साल से या फिर 2 साल के पेपर को रट जाइए ताकि आपको इतना पता हो की पेपर में कितने प्रश्न आते हैं. कितने प्रश्न करने हैं और पेपर को हल करिए. आपको बाहर से कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं है.

बुक से कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं है. केवल व केवल आपको पिछले साल के पेपर को पढ़िए और उसी पेपर को याद कर जाइए कैसे भी और जब भी आपको कॉफी मिले परीक्षा में लिखने के लिए. पहले तो आप पढ़िए कौन-कौन सा प्रश्न पिछले साल के पेपर से ही आया है और उस प्रश्न को लिखे जाइए.

इसे भी पढ़े – एग्जाम में पास होने का तरीका – Exam Me Pass Kaise Hoye

ध्यान रहे कोई भी प्रश्न लिखे तो दूर-दूर एक लाइन में कम से कम 4 से 5 अक्षर ही लिखें या फिर 6 अक्षर भी लिख सकते हैं और बड़ा-बड़ा हल्का सा लिखे ज्यादा बड़ा भी नहीं मीडियम साइज के अक्षर को बनाया और जो पिछले साल के पेपर से प्रश्न लड़ा है. उसको सबसे पहले अपने परीक्षा कॉपी में लिखिए.

उसके बाद मान लीजिए आपको कोई प्रश्न आता नहीं है. आपको जितना आता था. उतना लिख चुके हैं तो अब यहां पर आपको ध्यान देना है जो प्रश्न आया हो या ना आया हो या फिर आपको बना कर लिखना हो तो भी कर सकते हैं. यहां पर कहने का मतलब यह होता है की कोई भी प्रश्न आपको छोड़ना नहीं है.

इसे भी पढ़े – Physics Me Topper Kaise Bane?

आपको आए तब लिखिए ना आए तब लिखिए लेकिन लिखना जरूर है तो मैं यहां पर यही कहूंगा कुछ प्रश्न ऐसे भी आपको याद होंगे जो परीक्षा में आया ही नहीं है तो उसे प्रश्न को भी वहां पर लिख दीजिए और जो उससे संबंधित अगर आपको उत्तर मालूम है तो उसको भी वहां पर लिख सकते हैं और ध्यान रहे की बड़ा-बड़ा साफ़-साफ़ लिखना है.

जितनी अच्छी राइटिंग आपकी होगी उतना ही अच्छा अंक आपको मिलेगा बोर्ड परीक्षा में तो हमेशा कॉपी लिखते समय यह ध्यान जरूर दीजिएगा.

इसे भी पढ़े – How to Prepare for Practical Exams Class 12

Conclusion

अंत में मैं यही बताना चाहूंगा. आपको कॉपी भरने के लिए गाने और शायरी का प्रयोग नहीं करना है. जब भी आप कॉपी भरे तो जो प्रश्न आपको नहीं आता है. उस प्रश्न से संबंधित कैसा भी उत्तर आप लिखें लेकिन जो भी उत्तर लिखें पूछे गए प्रश्न से संबंधित उत्तर होने चाहिए और अक्षर को आप दूर-दूर लिखें कम से कम एक लाइन में 5 से 6 अक्षर होने चाहिए इससे आपका कॉपी एकदम भरा भरा लगेगा और यह नहीं लगेगा कि आपने कम लिखा है.

Leave a Comment