Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare Class 12th

इस लेख में हम जानेंगे की Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare. अगर आपको भौतिक विज्ञानं के सूत्र याद नही होते है तो मेरे बताये गए तरीके को अपना कर आप भौतिक विज्ञानं के सूत्र को याद कर सकते है. सूत्र को याद करना बड़ी बात नही है उसको अच्छे से समझ के याद करना बहुत बड़ी बात है.

Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare अक्सर बच्चों के मन में यह प्रश्न आता ही आता है तो इसी प्रश्न को आसान बनाने के लिए हमने यह लिख लिखा है. जैसे कि हमें पता है कि कोई भी न्यूमेरिकल को सॉल्व करने के लिए. हमें सूत्र की आवश्यकता होती है यदि हमें सूत्र याद ना हो तो हम कोई भी न्यूमेरिकल हल नहीं कर सकते हैं.

Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare

कुछ तरीके में बता रहा हूं जो की पॉइंट वाइज है आप यहां पर नीचे देख सकते हैं कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप भौतिक विज्ञान के सूत्र को आसानी से याद कर सकते हैं.

  • भौतिक विज्ञान के सूत्र को आप किसी कॉफी पर या रफ कॉफी पर लिखकर आसानी से याद कर सकते हैं एक ही सूत्र को बार-बार लिख करके आप याद कर सकते हो.
  • जो सूत्र में याद करना है उसे सूत्र पर हम कोई ना कोई सवाल हल करें और उसे सूत्र को बार-बार पढ़े.
  • जब भी आप कोई भी सवाल लगते हैं तो उत्तर में आपको उसे सूत्र को जरूर लिखना चाहिए कि इस सूत्र से लगाने पर या फिर आप वहां पर लिख सकते हैं कि इस सूत्र से हाल हुआ है प्रश्न.
  • जब भी आप कोई न्यूमेरिकल लिखें और उसे सूत्र का प्रयोग करें तो इसका मात्रक जरूर लिखें.
  • कोई भी सूत्र अगर आप याद कर रहे हैं तो उसकी कॉपी में लिखें और सूत्र के हर एक अक्षर का मतलब लिखे.

Physics में Formula कैसे लिखे? – Physics Ka Formula Kaise Likhe

अब यहां पर हम जानेंगे की फिजिक्स में फार्मूला कैसे लिखा जाता है यदि आप इस तरीके से अगर आप फार्मूला लिखते हैं तो आपको कोई भी न्यूमेरिकल सॉल्व करने में कभी प्रॉब्लम नहीं आएगा और इस तरह लिखकर आप आसानी से कोई भी सूत्र याद कर सकते हैं.

मैंने दो तरीका दिखाया हुआ है कि कैसे आपको न्यूमेरिकल को हल करने के लिए सूत्र को लिखना है या फिर जब भी आप नोट्स बनाएं फिजिक्स का तो आप उसमें जब भी न्यूमेरिकल लिखें तो कैसे लिखना है तो जैसे मैं दिखाया हूं बिल्कुल वैसे ही लिखना है

Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare Class 12th
Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare Class 12th

जैसे कि आप चित्र में देख सकते हैं जो भी मैं निगमन लिखा हूं. अगर वह निगमन का अगर थोड़ा सा थ्योरी पढ़ा जाए तो हम सूत्र में देख सकते हैं कि हर एक अक्षर हमें पता चलता है. जैसे कौन सा दूरी है और कौन सा आवेश है और कितने दूरी है कितने आवेश है और इसका मात्रक क्या है.

कहने का मतलब यह है, जैसे मैं यहां पर कुलाम के नियम का सूत्र लिखा हु. यहां पर एक नियतांक दिया है तो नियतांक का मन भी हमने अपने नोटिस में लिखा है और साथ ही साथ आप देख सकते हैं जो ऊपर लिखा गया है. दो लाइन मान q1 तथा q2 तो ऐसे हमें पता चलता है कि इसमें दो आवेश है और आगे जाकर देखेंगे तो हमने लिखा है बीच की दूरी r है.

Also Read – Physics Ke Numerical Kaise Solve Kare In Hindi

हमें तब ऐसे पता चल जाता है कि जो हमने सूत्र लिखा है. उसमें हर एक अक्षर का क्या महत्व है, या फिर कौन सा अक्षर किस चीज को प्रदर्शित करता है. जैसे कि सूत्र में तीन चीजों की बात की गई है. नियतांक दूरी और आवेश अगर इन तीनों को इस सूत्र पर रखकर हल कर दिया जाए तो हमें बल मिल जाएगा.

Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare Class 12th
Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare Class 12th

इस फोटो में देख सकते हैं आप की एक सूत्र है. विद्युत बल आघूर्ण का और इसमें तीन चीज हैं. विद्युत बल आघूर्ण है. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता है तो हमने जो ऊपर वाले फोटो में लिखा है. जैसे सूत्र वैसे ही आपको अपने नोटिस में लिखना है और यहां पर आप देख सकते हैं. हमने मात्रक भी लिखा है कि इसका मात्रक न्यूटन प्रति मीटर होता है.

Also Read – How to Study for Physics Exam in One Night

दोस्तों अगर आप इस तरीके से नोट्स बनाते हैं और सूत्र लिखते समय हर एक अक्षर का नाम और इसका मात्रक लिखते हैं तो आने वाले समय में जब आपको अधिक सूत्र याद हो जाएगा तो कोई भी न्यूमेरिकल हो आप चुटकी में हल कर सकते हैं.

Physics Ka Formula Kaise Yaad Kare सबसे बेस्ट तरीका यही है कि आप सूत्र को ऐसे लिखे और सूत्र में हर एक अक्षर का मतलब लिखें उसको कहा किया जाता है और इसका मात्रक क्या होता है यह दो चीज आपको लिखना है. दोनों चीज याद करनी है जब भी प्रश्न आता है तो मात्रक भी या दिया जाता है और पूछ देता है कि बल आघूर्ण इतना है तो इसका विद्युत क्षेत्र की तीव्रता बताइए.

Leave a Comment